राजा रघुवंशी की हत्या और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी की संदिग्ध भूमिका को लेकर चल रहे चर्चित मामले को अब सिनेमा के माध्यम से सामने लाया जाएगा। इस हाई-प्रोफाइल केस पर आधारित फिल्म का नाम ‘हनीमून इन शिलांग’ रखा गया है, जिसकी औपचारिक घोषणा कर दी गई है। राजा रघुवंशी के परिवार की मौजूदगी में फिल्म के निर्देशक एस.पी. निम्बावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस प्रोजेक्ट का खुलासा किया।
राजा रघुवंशी के भाइयों ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि फिल्म के लिए स्क्रिप्टिंग और प्लानिंग खुद परिवार के सहयोग से की गई है। फिल्म निर्माता एस.पी. निम्बावत ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर कहानी को विकसित किया है ताकि दर्शकों को सच्चाई के करीब ले जाया जा सके।
निर्देशक ने क्या बताया?
निर्देशक एस.पी. निम्बावत के अनुसार, यह फिल्म सस्पेंस और इमोशन से भरपूर होगी, जिसमें न सिर्फ हत्या की गुत्थी सुलझेगी बल्कि राजा रघुवंशी और सोनम के रिश्ते की परतें भी खुलेंगी। उन्होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग शिलांग और इंदौर के विभिन्न लोकेशनों पर की जाएगी, और इसमें अनुभवी कलाकारों को कास्ट किया जाएगा। साथ ही फिल्म का पहला पोस्टर भी जारी कर दिया गया है, जिसमें निर्माता, निर्देशक और कास्टिंग टीम के नामों का उल्लेख है।
पूरा मामला क्या है?
राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम अपने हनीमून के लिए शिलांग पहुंचे थे, लेकिन अचानक दोनों ही लापता हो गए। कुछ दिनों बाद राजा का शव एक खाई से बरामद हुआ, और सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से पुलिस हिरासत में लिया गया। मामले में अब तक कुल 8 गिरफ्तारियां हुई हैं, जिनमें से तीन को जमानत मिल चुकी है। सोनम पर पति की हत्या में संलिप्तता का संदेह है, हालांकि इस हत्या की असली वजह अब तक सामने नहीं आई है और केस कोर्ट में लंबित है।
फिल्म पर उठे सवाल
फिल्म की घोषणा ऐसे समय पर हुई है जब न्यायिक प्रक्रिया अभी जारी है, जिससे एक नई बहस छिड़ गई है। हालांकि राजा रघुवंशी के परिजन इसे न्याय की दिशा में एक प्रयास मान रहे हैं और चाहते हैं कि सच्चाई समाज के सामने आए। “हनीमून इन शिलांग” अब सिर्फ एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म नहीं, बल्कि उस सच्चाई की झलक हो सकती है जिसे अदालत में साबित किया जाना अभी बाकी है।