Hindi Bollywood Movies: अगस्त में बॉक्स ऑफिस पर मचेगा तूफान, ‘वॉर 2’ से लेकर ‘सन ऑफ सरदार 2’ तक ये फिल्में करेंगी धूम

0
14
Hindi Bollywood Movies
Hindi Bollywood Movies

बॉलीवुड का जादू एक बार फिर दर्शकों के सिर चढ़कर बोलने वाला है। इस वक्त जहां अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा ने सिनेमाघरों में जबरदस्त कमाई कर सबका ध्यान खींचा है, वहीं अब अगस्त का महीना भी बड़े पर्दे पर तहलका मचाने को तैयार है। सैयारा की बंपर ओपनिंग को देखते हुए कई मेकर्स ने अपनी फिल्मों की रिलीज डेट टाल दी थी। अब जैसे-जैसे नया महीना आ रहा है, एक के बाद एक बड़ी फिल्में दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने को तैयार हैं।

1 अगस्त से शुरू होगा धमाल

धड़क 2

सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर धड़क 2 को लेकर लंबे समय से दर्शकों में उत्साह बना हुआ है। ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और अब ये फिल्म 1 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। यह 2017 में आई जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की हिट फिल्म धड़क की अगली कड़ी है।

सन ऑफ सरदार 2

अजय देवगन की कॉमिक एक्शन फिल्म सन ऑफ सरदार 2 भी अब 1 अगस्त को रिलीज होगी। पहले यह 25 जुलाई को आने वाली थी, लेकिन सैयारा के शोर के बीच फिल्म को पीछे हटना पड़ा। अब इसकी भिड़ंत सीधे-सीधे धड़क 2 से होगी।

14 अगस्त: तीन बड़ी फिल्मों की टक्कर

वॉर 2

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी वॉर 2 14 अगस्त को रिलीज हो रही है। फिल्म में ऋतिक रोशन और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की जोड़ी पहली बार देखने को मिलेगी, जबकि कियारा आडवाणी इस एक्शन-थ्रिलर में ग्लैमर का तड़का लगाती नजर आएंगी।

कुली

दक्षिण भारत के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली भी 14 अगस्त को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। हालांकि, कुछ दिनों पहले इस फिल्म की कहानी ऑनलाइन लीक हो गई थी, जिससे इसकी कमाई पर असर पड़ सकता है। कुली और वॉर 2 के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।

भोगी

साउथ सिनेमा की एक और बड़ी पेशकश भोगी भी इसी दिन रिलीज हो रही है। फिल्म में संपत नदी मुख्य भूमिका में हैं। यदि कंटेंट दमदार रहा तो भोगी भी बाकी दोनों फिल्मों को टक्कर दे सकती है।

अगस्त का महीना फिल्म प्रेमियों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होगा। बड़े सितारों की इन बहुप्रतीक्षित फिल्मों के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलेगी। अब देखना यह है कि कौन सी फिल्म दर्शकों के दिल पर राज करती है और कौन सा स्टार बॉक्स ऑफिस पर बाज़ी मारता है।