हिना खान ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का किया समर्थन, मिली पाकिस्तानी फैंस से धमकियां — अब दिया करारा जवाब

0
6
हिना खान ने 'ऑपरेशन सिंदूर' का किया समर्थन, मिली पाकिस्तानी फैंस से धमकियां — अब दिया करारा जवाब
हिना खान ने 'ऑपरेशन सिंदूर' का किया समर्थन, मिली पाकिस्तानी फैंस से धमकियां — अब दिया करारा जवाब

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर अब मनोरंजन जगत तक भी पहुंच गया है। सोशल मीडिया पर कई बॉलीवुड और टीवी सितारे भारतीय सेना के समर्थन में खुलकर सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में अभिनेत्री हिना खान ने भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर अपना समर्थन जताया। हालांकि, इसके बाद उन्हें सरहद पार से न केवल आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, बल्कि गालियों और धमकियों तक की बौछार हो गई।

“प्यार किया, लेकिन अब अपशब्द मिल रहे हैं” — हिना का खुलासा

हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि उन्होंने हमेशा एक कलाकार के नाते सीमाओं से परे लोगों से स्नेह और सम्मान ही बांटा है। लेकिन जब उन्होंने अपने देश का समर्थन किया, तो उन्हें कई पाकिस्तानी फॉलोअर्स ने ट्रोल किया, गालियां दीं और यहां तक कि धमकी भी दी।

Screenshot 2025 05 10 122641

गालियां, धमकियां और व्यक्तिगत हमले

हिना ने लिखा कि उन्हें जो मैसेज आ रहे हैं, उनमें ना सिर्फ अश्लील और अपमानजनक शब्द हैं, बल्कि उनकी बीमारी, परिवार और धर्म तक को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा, “मुझे आपसे यह उम्मीद नहीं है कि आप मेरे देश को सपोर्ट करें, लेकिन कम से कम इंसानियत तो दिखाइए। मैंने हमेशा सभी के साथ इंसानों जैसा व्यवहार किया है। अफसोस कि यही सबसे बड़ा फर्क है हमारे बीच।”

“भारतीय हूं और हमेशा रहूंगी” — हिना का दमदार संदेश

अपनी पोस्ट के अंत में हिना ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि उनकी प्राथमिक पहचान एक भारतीय के रूप में है। उन्होंने लिखा, “अगर मैं भारतीय नहीं होती, तो कुछ भी नहीं होती। मैं सबसे पहले भारतीय हूं और हमेशा रहूंगी। अगर इससे किसी को दिक्कत है, तो वे मुझे अनफॉलो कर सकते हैं — मुझे फर्क नहीं पड़ता।” गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी हिना खान ने युद्ध को लेकर एक भावुक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि जंग में कोई नहीं जीतता — हार हमेशा मासूम जिंदगियों की ही होती है।