Heropanti 2 Twitter Review: अहमद खान द्वारा निर्देशित, टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया अभिनीत ‘हीरोपंती 2’ शुक्रवार 29 अप्रैल को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज हो गई है। फिल्म एक्शन से भरपूर है। टाइगर अपने डांस और एक्शन्स से सभी को अपना दीवाना बनाते नजर आ रहे हैं। हालांकि पहला शो देखने वाले सिनेमा प्रेमियों ने सोशल मीडिया पर अपनी समीक्षाएं साझा की हैं। हीरोपंती 2 पर प्रतिक्रियाओं को देखते हुए, ऐसा लग रहा है कि फिल्म दर्शकों को प्रभावित करने में बुरी तरह से विफल रही है। हीरोपंती 2 की समीक्षा करते हुए ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इसे सिर्फ एक रेटिंग दी है।

Heropanti 2 को सोशल मीडिया पर मिला खराब रिव्यू
सोशल मीडिया पर फिल्म के बारे में बताते हुए आदर्श ने लिखा कि, फिल्म की तुलना इसके पहले भाग से नहीं की जा सकती है फिल्म सुस्त और बेजान है। संगीत के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा कि यह भी पहले की अपेक्षा काफी कम है। वहीं फिल्म देखने के बाद यूजर्स भी तरह-तरह की कमेंट कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा- “हीरोपंती 2 बॉलीवुड की अब तक की सबसे खराब फिल्मों में से एक है”। दूसरे ने लिखा, “टाइगर श्रॉफ को फिल्मों में एक्टिंग छोड़ देनी चाहिए और स्टंट मास्टर के तौर पर अपने करियर पर ध्यान देना चाहिए”।
बता दें कि टाइगर श्रॉफ ने फिल्म होरीपंत के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म में किर्ती सेनन टाइगर के अपोजिट थीं। हीरोपंती 23 मई 2014 में आई थी। फिल्म ने लगभग 75 करोड़ की कमाई की थी।

फिल्म का हीरो यानी बबलू राणावत (टाइगर श्रॉफ) एक हैकर है, जो नतीजे की परवाह किए बिना लोगो को ऑनलाइन अपने जाल में फंसाकर उनसे ठगी करता है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्म में एक ट्रांसजेंडर विरोधी की भूमिका निभाई है। फिल्म में टाइगर श्रॉफ बबलू नाम का किरदार निभा रहे हैं, जो लैला की बुरी योजना (नवाजुद्दीन सिद्दीकी द्वारा निभाया गया किरदार) को रोकने के मिशन पर जाता है। आपको बता दें कि इस फिल्म से टाइगर बतौर सिंगर भी डेब्यू कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
- ‘Heropanti 2’ का दूसरा ट्रेलर आउट, Tiger Shroff का फिर दिखा एक्शन अवतार, यूजर्स ने पूछा- ‘छोटी बच्ची हो क्या डायलॉग किधर है’?
- मनोरंजन के लिए हो जाइए तैयार, Amazon Prime Video ने की 40 नए ओरिजिनल टाइटल्स की अनाउंसमेंट, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट