
Govinda Naam Mera: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर की नई फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ जल्द दर्शकों के बीच आने वाली है। इसी बीच फिल्म के कलाकारों ने फिल्म से जुड़े अलग-अलग पोस्टर शेयर किए। जिसमें मूवी की रिलीज डेट सामने आ गई है। इस फिल्म में आपको तीनों कलाकारों का एक अलग अंदाज देखने को मिलेगा।
फिल्म के पोस्टर के साथ रिलीज डेट को शुक्रवार को जारी किया गया है। इसी से जुड़ा एक ओर पोस्टर जारी किया गया है जिसमें रविवार को फिल्म का ट्रेलर दर्शकों के बीच रिलीज किया जाएगा। फिल्म के कई पोस्टर सामने आन के बाद दर्शकों के बीच फिल्म देखने की उत्सुकता काफी बढ़ गई है। फैन्स को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

Govinda Naam Mera: OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म
शशांक खेतान द्वारा निर्देशित गोविंदा नाम मेरा फिल्म में एक्टर विक्की कौशल मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। साथ ही भूमि और कियारा के साथ विक्की की केमिस्ट्री फिल्म में दर्शकों को देखने को मिलेगी। बता दें कि फिल्म 16 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। बता दें कि ये फिल्म इसी साल जून में रिलीज होने वाली थी, लेकिन किसी वजह से रिलीज नई हो सकी।
जो कि अब साल के आखिरी महीने दिसंबर में दर्शकों के बीच दस्तक देगी। इन दिनों फिल्म का सोशल मीडिया पर जोरो-शोरो से प्रमोशन किया जा रहा है। फिल्म के कलाकारों समेत डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने फिल्म से संबंधित अलग-अलग पोस्टर रिलीज किए हैं।
Govinda Naam Mera: बाथ टब में फंसे दिखे विक्की
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी किए गए अलग-अलग पोस्टर्स को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में काफी मस्ती दिखाई जाने वाली है। ट्रेलर आउट को जो पोस्टटटट विक्की कौशल ने शेयर किया है, उसमें वो बाथ टब में बैठे हुए दिख रहे हैं और उनके हाथ में गन दिख रही है। वहीं एक तरफ कियारा और दूसरी तरफ भूमि बैठी नजर आ रही है।
इसके अलावा एक दूसरे पोस्टर में कियारा आडवाणी हैं, पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि आओ और कहा हाई हुकू विद सुकू। इसके साथ तीसरे पोस्टर में भूमि एक कुर्सी पर हाथ में प्लेट लेकर बैठी नजर आ रही है। जिसमें लिखा है कि गौरी आ रही है, तैयार हो कि नहीं।
यह भी पढ़ें:
- “मुझे नहीं पसंद कोई मुझे मलाइका का पति- सलमान का भाई कहे”- इंटरव्यू में बोले Arbaaz Khan
- An Action Hero में आयुष्मान खुराना संग ठुमके लगाती नजर आएंगी Malaika Arora, धमाकेदार होगा डांस सॉन्ग