Govinda and Sunita Ahuja Divorce: गोविंदा और सुनीता आहूजा के रिश्ते में दरार? 37 साल की शादी टूटने की अटकलें तेज

0
2
Govinda and Sunita Ahuja Divorce
Govinda and Sunita Ahuja Divorce

बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे चहेते और चार्मिंग अभिनेताओं में से एक गोविंदा अपनी फिल्मों के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं। 90 के दशक में सुपरहिट फिल्मों की झड़ी लगाने वाले गोविंदा की प्रोफेशनल लाइफ जितनी रंगीन रही है, उतनी ही उनकी पर्सनल लाइफ भी चर्चा में रही है। लेकिन अब जो खबरें सामने आ रही हैं, वो उनके फैंस को चौंका सकती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के रिश्ते में दरार आ चुकी है, और दोनों का तलाक फाइनल स्टेज पर पहुंच गया है।

गोविंदा और सुनीता की जोड़ी बॉलीवुड की उन जोड़ियों में से एक रही है, जो सालों से अपने रिश्ते को निभाते आ रहे हैं। उनकी शादी को 37 साल हो चुके हैं और दोनों को अक्सर साथ देखा जाता था। लेकिन बीते कुछ समय से दोनों के रिश्ते में खटास की खबरें सामने आ रही हैं।

क्या गोविंदा का है एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर?

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गोविंदा का एक 30 वर्षीय मराठी एक्ट्रेस के साथ अफेयर चल रहा है, जिसके चलते उनकी शादी में दरार आई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर भी इस मामले को लेकर कई दावे किए जा रहे हैं कि उनका तलाक फाइनल स्टेज में पहुंच चुका है। हालांकि, इस पर अब तक गोविंदा और सुनीता की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

अलग-अलग रहते हैं गोविंदा और सुनीता?

सुनीता ने एक इंटरव्यू के दौरान यह खुलासा किया था कि वह और गोविंदा अब एक साथ नहीं रहते। उन्होंने बताया कि वह अपने बच्चों के साथ एक फ्लैट में रहती हैं, जबकि गोविंदा उसी फ्लैट के सामने एक बंगले में रहते हैं।

अपने रिश्ते को लेकर बात करते हुए सुनीता ने कहा था,

“अब किसी भी इंसान पर आंख बंद करके भरोसा नहीं किया जा सकता। लोग वक्त के साथ बदल जाते हैं। हमारी शादी को 37 साल हो चुके हैं, अब वो कहां जाएगा? पहले तो कभी कहीं नहीं जाता था, लेकिन अब मुझे नहीं पता…” उन्होंने आगे कहा, “पहले मैं बहुत सिक्योर महसूस करती थी, लेकिन अब नहीं। 60 की उम्र के बाद लोगों की सोच बदल जाती है, और गोविंदा अब 60 साल के हो चुके हैं। मैंने उनसे कहा भी था कि 60 के हो गए हो, अब ज्यादा मत सठियाना।”

1987 में हुई थी शादी

गोविंदा और सुनीता की शादी 1987 में हुई थी। उस वक्त सुनीता महज 18 साल की थीं। इस शादी से उन्हें दो बच्चे टीना और यशवर्धन हुए। लंबे समय तक दोनों का रिश्ता मजबूत बना रहा, लेकिन अब तलाक की खबरों ने उनके फैंस को हैरान कर दिया है। हालांकि, इन अफवाहों में कितनी सच्चाई है, यह तो आने वाले समय में ही साफ हो पाएगा।