शुरू से ही विवादों में रही सीरियल ‘पहरेदार पिया की’ अब ऑफ एयर होने जा रही है। सोनी टीवी पर चल रहे इस सीरियल में  9 साल के लड़के और 19 साल की लड़की की अजीबो-गरीब प्रेम कहानी दिखाई जा रही थी। जहां कुछ दर्शक इसे पसंद भी करने लगे थे वहीं ज्यादा से ज्यादा लोगों ने इससे घोर आपत्ति जताई थी।

बता दें कि इस टीवी सीरियल के खिलाफ लोगों ने ऑनलाइन याचिका साइन करके शो को बंद करने की मांग की थी। लोगों ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी तक इसकी शिकायत पहुंचाई थी जिसे उन्होंने ब्रॉडकास्टिंग कॉन्टेंट कम्प्लेंट्स काउंसिल तक पहुंचा दिया था। बीसीसीसी ने सोनी टीवी से शो के टाइम स्लॉट को बदलने की बात कही थी। इसलिए चैनल को इसकी टाइमिंग प्राइमटाइम से हटाकर रात 10 बजे के स्लॉट में शिफ्ट करना पड़ा था।

हालांकि कि इन विवादों के बाद सीरियल ने 10 साल का लीप दिखाने का भी फैसला लिया था पर अचानक ही शो ऑफ एयर हो गया।

सोनी चैनल को लगता है कि यह शो उस स्लॉट में फिट नहीं बैठता है। इसलिए उन्होंने इसे लेकर बड़ा फैसला लेते हुए शो को बंद करने का फैसला किया है। कल यह शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के बाद टेलिकास्ट नहीं किया गया जिसके बाद से खबर आने लगी कि यह ऑफ एयर हो गया है।

अब सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की टीम ने भी इस खबर की पुष्टि की है। सोनी ने अपने स्टेटमेंट में कहा है, “28 अगस्त, 2017 से हम अपने शो ‘पहरेदार पिया की‘ को बंद कर रहे हैं। हम समझते हैं कि यह फैसला सीरियल की टीम से जुड़े लोगों के लिए हताशा भरा होगा। हम सभी कलाकारों, प्रोड्यूसर और चाहने वालों के आभारी हैं। हम चाहते हैं कि आप हमारे बाकी शो देखते रहें और उनको ऐसा ही प्यार दें।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here