मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में एक गवाह द्वारा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) के खिलाफ लगाए गए नए आरोपों पर हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने प्रतिक्रिया दी है। हंसल मेहता ने ट्विटर पर समीर वानखेड़े के इस्तीफे की मांग की, जब तक कि आरोप सही साबित नहीं हो जाते।
हंसल मेहता ने ट्वीट किया, “समीर वानखेड़े को तब तक इस्तीफा देना चाहिए जब तक कि ये (गंभीर) आरोप साबित नहीं हो जाते। बेगुनाही साबित करने की जिम्मेदारी सिर्फ उन्हीं को क्यों दी जाए जिन्हें गिरफ्तार किया गया है?
इससे पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने वानखेड़े पर मालदीव में फिल्मी सितारों से जबरन वसूली करने का आरोप लगाया था। उन्होंने यह भी दावा किया था कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद हिंदी फिल्म उद्योग को निशाना बनाने के लिए वानखेड़े को एनसीबी में स्थानांतरित कर दिया गया था।
बता दें कि मुंबई में 2 अक्टूबर की रात से एनसीबी की तरफ से एक cruise पर छापेमारी में फिल्म स्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। सुपरस्टार शाहरुख खान के 23 वर्षीय बेटे, आर्यन, मामले में आरोपी नंबर 1 हैं और 8 अक्टूबर से मुंबई की आर्थर रोड जेल में हैं। लगातार प्रयासों के बाद भी उन्हें अदालत से जमानत नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें: Mumbai cruise drugs case: आर्यन खान मामले से जुड़ी अबतक की तमाम बातें
Aryan Khan Drugs Case: NCB पर लगा 18 करोड़ रुपये के कथित घूस लेने का आरोप