मनोज बाजपेयी की सुपरहिट वेब सीरीज़ द फैमिली मैन के तीसरे सीजन को लेकर फैंस लंबे वक्त से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब इस प्रतीक्षा पर विराम लग गया है। अभिनेता ने खुद यह साफ कर दिया है कि फैमिली मैन 3 किस महीने दर्शकों के सामने होगी और कौन-कौन से चेहरे इस बार धमाल मचाएंगे।
अक्टूबर-नवंबर में हो सकती है स्ट्रीमिंग
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, मनोज बाजपेयी ने जानकारी दी है कि द फैमिली मैन 3 इस साल अक्टूबर के अंतिम सप्ताह या फिर नवंबर के पहले सप्ताह में रिलीज की जाएगी। इसे हमेशा की तरह Amazon Prime Video पर स्ट्रीम किया जाएगा।
बाजपेयी ने साझा किया अनुभव
मनोज बाजपेयी ने बताया कि तीसरे सीजन की शूटिंग पूरी हो चुकी है। उन्होंने कहा, “जब हमने इस सीरीज की शुरुआत की थी, तब इसकी सफलता का अंदाज़ा नहीं था। लेकिन आज यह मेरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली और चर्चित सीरीज़ बन चुकी है। भले ही मैंने किलर सूप जैसी और भी बेहतरीन वेब सीरीज़ में काम किया हो, लेकिन फैमिली मैन की लोकप्रियता का दायरा अलग ही है।”
सीजन 3 से भी दर्शकों को बड़ी उम्मीद
अभिनेता को पूरा भरोसा है कि तीसरा सीज़न भी पहले दो सीज़न की तरह ही लोगों को पसंद आएगा। इस बार की कहानी और भी रोमांचक होगी। उन्होंने कहा, “अगर दूसरे सीजन की खासियत सामंथा थीं, तो तीसरे सीजन की जान जयदीप अहलावत हैं। वे एक उम्दा कलाकार हैं और उनके साथ काम करना मेरे लिए बहुत खास रहा।”
जानिए कौन-कौन होंगे इस बार साथ
इस बार की स्टारकास्ट भी काफी दमदार है। श्रीकांत तिवारी के किरदार में मनोज बाजपेयी तो लौट ही रहे हैं, साथ ही जयदीप अहलावत इस बार मुख्य खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे। उनके अलावा दर्शन कुमार, शारिब हाशमी, प्रियामणि, अश्लेषा ठाकुर, वेदांत सिन्हा और दलीप ताहिल भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगे।
द फैमिली मैन 3 में दर्शकों को एक बार फिर देशभक्ति, पारिवारिक भावना और हाई-ऑक्टेन एक्शन का जबरदस्त मेल देखने को मिलेगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि यह सीरीज एक बार फिर अपने प्रशंसकों की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है।
Ask ChatGPTTools









