
टॉलीवुड ड्रग्स मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस Rakul Preet Singh की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं क्योंकि ED ने उन्हें समन किया है। Rakul Preet Singh से पहले भी कई तेलुगू फिल्म एक्टर्स से ED पूछताछ कर चुकी है। पूछताछ के इन्हें 19 दिसम्बर को पेश होने के लिए कहा गया है। आपको बता दें, इससे पहले सितंबर में रकुल ED के सामने पेश हुई थी।
Rakul Preet Singh ED Summon: टॉलीवुड ड्रग्स केस क्या है?
दरअसल, 2 जुलाई 2017 को टॉलीवुड ड्रग्स केस का खुलासा हुआ था। सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक म्यूजिशियन केल्विन मस्कारेनहास और दो अन्य लोगों को 30 लाख रुपये के ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था। इस दौरान गिरफ्तार हुआ आरोपियों ने बताया कि वे कई फिल्मी हस्तियों, सॉफ्टवेयर और कॉर्पोरेट स्कूलों के छात्रों को ड्रग्स सप्लाई किया करते हैं। यहां तक की इन अपराधियों के फोन से कई मशहूर हस्तियों के मोबाइल नंबर भी पाए गए थे।
कई मशहूर हस्तियां ईडी के सामने हुई थी पेश
2021 के बाद से, LSD और MDMA जैसे नशीले पदार्थों की सप्लाई के मामले में टॉलीवुड की कई बड़ी और मशहूर हस्तियां ईडी के सामने पेश हुईं थी। इस मामले का भांडाफोड़ तेलंगाना के निषेध और उत्पाद शुल्क विभाग ने किया था। इस मामले में Rakul Preet Singh, राणा दग्गुबाती, तेजा, पुरी जगन्नाथ, चार्ममे कौर और मुमैथ खान सहित अन्य पूछताछ के लिए तलब किया गया थी।
जल्द इस फिल्म में आएंगी नजर
रकुल प्रीत सिंह जल्द ही फिल्म ‘छतरीवाली’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में रकुल प्रीत एक कॉन्डम टेस्टर का किरदार निभाती नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस रकुल प्रीत के साथ अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर लीड रोल में नजर आने वाले हैं।
संबंधित खबरें:
‘गोपी बहू’ Devoleena Bhattacharjee ने अपने जिम ट्रेनर से की शादी, तस्वीरें हुई वायरल
Besharam Rang: बिकिनी के रंग पर बवाल, Narottam Mishra ने दे डाली चेतावनी