धमाकेदार कमाई के बावजूद ‘धुरंधर’ नहीं तोड़ पाई सलमान–सनी का रिकॉर्ड, मंगलवार की रेस में पीछे रही रणवीर की फिल्म

0
0
धमाकेदार कमाई के बावजूद ‘धुरंधर’ नहीं तोड़ पाई सलमान–सनी का रिकॉर्ड
धमाकेदार कमाई के बावजूद ‘धुरंधर’ नहीं तोड़ पाई सलमान–सनी का रिकॉर्ड

रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार जोरदार प्रदर्शन कर रही है, लेकिन शानदार कमाई के बावजूद यह फिल्म सलमान खान और सनी देओल के एक अहम रिकॉर्ड को अभी तक नहीं पछाड़ सकी है।

5 दिसंबर को रिलीज हुई यह स्पाई-एक्शन फिल्म शुरुआत से ही दर्शकों की पसंद बनी हुई है और रिलीज के कुछ ही दिनों में 150 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी थी। अब ‘धुरंधर’ तेज़ी से 200 करोड़ की ओर बढ़ रही है। वीकडेज़ में भी फिल्म की पकड़ मजबूत बनी हुई है और बुधवार को भी इसने अच्छी कमाई दर्ज की।

सलमान और सनी का रिकॉर्ड बरकरार

हालांकि कुल कमाई के मामले में ‘धुरंधर’ बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है, लेकिन मंगलवार की ओपनिंग पर यह फिल्म पिछड़ गई।
कोईमोई की रिपोर्ट के अनुसार—

  • सनी देओल की ‘गदर 2’ ने एक मंगलवार को 55.4 करोड़ की धांसू कमाई की थी।
  • सलमान खान की ‘टाइगर 3’ ने इसी दिन 44.75 करोड़ का कलेक्शन किया।
    वहीं दूसरी ओर रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ इस दिन 28.6 करोड़ पर रुक गई, जो तुलनात्मक रूप से काफी कम है।

मंगलवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में (टॉप 10)

  1. गदर 2 – 55.4 करोड़
  2. टाइगर 3 – 44.75 करोड़
  3. एनिमल – 37.82 करोड़
  4. वॉर – 28.9 करोड़
  5. किक – 28.89 करोड़
  6. सिंबा – 28.19 करोड़
  7. धुरंधर – 28.6 करोड़
  8. स्त्री 2 – 26.8 करोड़
  9. जवान – 26.52 करोड़
  10. छावा – 25.75 करोड़

इन आंकड़ों में साफ दिखता है कि ‘धुरंधर’ अभी मंगलवार की कमाई के रिकॉर्ड में सातवें स्थान पर है। दिलचस्प बात यह भी है कि इस लिस्ट में ‘सिंबा’—जो रणवीर सिंह की ही फिल्म है—इससे ऊपर मौजूद है।

अब नज़रें इस बात पर हैं कि आने वाले वीकेंड पर ‘धुरंधर’ क्या नया रिकॉर्ड बनाती है। इसके कलेक्शन की रफ्तार देखकर उम्मीद है कि फिल्म आगे और भी मजबूत पकड़ दिखा सकती है।