फेमस टीवी सीरियल कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) के एक्टर धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है। बता दें कि धीरज पापा बनने वाले है। इस बात की जानकारी कपल ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दीं। खबर जानने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं। धीरज और विनी (Vinni Arora) ने इंस्टाग्राम पर अपनी दो फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वह सोनोग्राफी की तस्वीरें हाथ में लिए हुए हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘हम उम्मीद कर रहे हैं एक छोटा सा चमत्कार अगस्त 2022 में होगा।’

Dheeraj Dhoopar अगस्त में करेंगे अपने बच्चें का स्वागत
फोटो के साथ धीरज ने यह भी बताया है कि वह इस साल अगस्त तक पेरेंट्स बन जाएंगे। तस्वीरों में दोनों काफी खुश दिख रहे हैं। बच्चे के आने की खुशी कपल के चेहरे पर साफ- साफ दिखाई दे रही है। फोटो को शेयर करते हुए धीरज ने लिखा- ‘हम उम्मीद कर रहे हैं, एक छोटा चमत्कार अगस्त 2022 में होने की।’ बताते चले कि धीरज की वाइफ विनी अरोड़ा (Vinni Arora) भी एक्ट्रेस हैं।
धीरज और विनी के लव स्टोरी की बात करें तो दोनों की पहली मुलाकात 2009 में हुई थी। बता दें कि अपने शो के शूटिंग के दौरान ही दोनों को प्यार हुआ था। टीवी कपल ने लगभग 7 साल तक डेटिंग के बाद साल 2016 में शादी की थी।

धीरज धूपर और विनी अरोड़ा की जोड़ी टीवी इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा जोड़ों में से एक है।
यह भी पढ़ें:
सिल्वर ड्रेस में हीरे की तरह चमकीं Janhvi Kapoor, देखें तस्वीरें
KKR की जीत पर खुशी से चिल्लाई Shah Rukh Khan की लाडली Suhana Khan, फोटो वायरल