बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक दीपिका पादुकोण ने अपनी एक्टिंग और अदाओं से एक नई पहचान बनाई है। ऐसा कोई नहीं है जो दीपिका की खूबसूरती का दिवाना न हो। इंटरनेशनल मैगजीन टाइम ने 19 अप्रैल को साल 2018 के 100 प्रभावशाली लोगों की सूची जारी की है। जिसमें दीपिका को शामिल किया गया है। बता दे कि फिल्म इंडस्ट्री से सिर्फ दीपिका पादुकोण ऐसी एक्ट्रेस है, जिनका नाम इस लिस्ट में शामिल हुआ है, जिसके लिए उन्हें प्रियंका समेत कई अन्य सितारों ने बधाई दी।

हाल ही में दीपिका पादुकोण ने टाइम 100 गाला में हिस्सा लेने के लिए न्यूयॉर्क का दौरा किया। रेड कार्पेट पर  दीपिका का स्टनिंग अंदाज देखने को मिला। इस दौरान दीपिका डिजाइनर अनामिका खन्ना के साड़ी नुमा गाउन में नजर आईं., जिसमें मॉडर्न टच भी देखने को मिला।  इस खूबसूरत आउटफिट के जरिए डिजाइनर ने उन्हें भारतीय टच दिया। यूं तो यह एक गाउन है, लेकिन इसे इंडियन साड़ी के पल्लू का टच दिया गया। अपने लुक को उन्होंने डार्क लिपस्टिक, बन और ईयररिंग्स से कम्पलीट किया।


न्यूयॉर्क में आयोजित इस सेरेमनी का हिस्सा बनीं दीपिका ने अपनी खूबसूरत और मनमोहक मुस्कान से सबका दिल जीत लिया। इस प्रोग्राम में दीपिका ने डिप्रेशन से जुड़े अपने एक्सपीरियंस शेयर किए। दीपिका ने बताया कि उन्होंने साल 2014 में खुद को डिप्रेशन की चपेट में पाया और आज चार साल बाद अपने आपको उस सिचुएशन से बाहर निकालने में काफी हद तक सफल रही हैं।

दीपिका के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने टाइम 100 सूची में अपनी जगह बनाई है। दीपिका के साथ ‘एक्सएक्सएक्स : रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ में काम करने वाले हॉलीवुड अभिनेता विन डीजल ने कहा कि दीपिका हॉलीवुड में ना केवल भारत का बल्कि पूरी दुनिया का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here