De De Pyaar De 2 Release Date: अजय देवगन लौटे रोमांस और कॉमेडी के नए तड़के के साथ, जानिए कब आएगी फिल्म

0
0
De De Pyaar De 2 Release Date
De De Pyaar De 2 Release Date

बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन अब दर्शकों के लिए रोमांस और कॉमेडी का डबल डोज लेकर आ रहे हैं। साल 2019 में आई सुपरहिट फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी। अब इसका सीक्वल ‘दे दे प्यार दे 2’ तैयार है और अजय देवगन ने इसकी रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है।

अजय देवगन ने किया सीक्वल का ऐलान

अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर फिल्म का मोशन पोस्टर जारी करते हुए लिखा – “प्यार का सीक्वल है क्रूशियल! क्या आशीष को मिलेगा आयशा के पैरेंट्स का अप्रूवल?”
फिल्म 14 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस घोषणा के बाद फैंस के बीच उत्साह चरम पर है।

फैंस ने जताई खुशी

अजय के पोस्ट पर फैन्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। किसी ने लिखा, “इस फिल्म का तो बेसब्री से इंतजार था अजय जी,” तो किसी ने कहा, “पोस्टर देखकर मजा आ गया।” दर्शक अब इस रोमांटिक कॉमेडी के नए ट्विस्ट और मस्तीभरे अंदाज को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं।

कहानी में होगा नया मोड़

पहली फिल्म में अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और तब्बू की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। कहानी एक ऐसे रिश्ते पर आधारित थी, जिसमें उम्र का फासला और समाज की सोच दोनों टकराते हैं। अब ‘दे दे प्यार दे 2’ में अजय देवगन अपने किरदार ‘आशीष’ के रूप में रकुल प्रीत के माता-पिता को मनाने की कोशिश करते नजर आएंगे।

स्टारकास्ट में आएगा बदलाव

इस बार फिल्म में कई नए चेहरे दिखाई देंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तब्बू इस सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी। उनकी जगह फिल्म में आर. माधवन, गौतमी कपूर, मीजान जाफरी, जावेद जाफरी, रकुल प्रीत सिंह और इशिता दत्ता अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त चर्चा है, और अब सबकी निगाहें 14 नवंबर पर टिकी हैं, जब अजय देवगन फिर एक बार प्यार और हंसी का तड़का लगाने आ रहे हैं।