26 जनवरी के खास अवसर पर पूरा देश देशभक्ति के रंग में डूबा हुआ हैं और इसका असर बॉलीवुड हस्तियों के ऊपर भी देखने को मिल रहा हैं। बॉलीवुड जगत के बिग बी यानि अमिताभ बच्चन जब राजपथ पर आयोजित परेड देखने पहुंचे, तो वह भावुक हो उठे। उन्होंने अपने भावों को ट्विटर पर शेयर भी किया। बिग बी ने लिखा, दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड को देखना एक गर्व का क्षण था।
T 2594 - Watching Republic Day Parade in Delhi .. what a moment of pride .. tears welling up as the Army marches past .. memories of the early years in Delhi, when we would clamour for seats to watch the parade ! JAI HIND !!🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/DH7WbbzJH1
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 26, 2018
फिल्म पद्मावत के विरोध के चलते मुश्किलों में फंसे पद्मावत के विलेन खिलजी उर्फ रणवीर सिंह ने भी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। हालांकि दीपिका पादुकोण और शहीद कपूर ने सोशल मीडिया पर बधाई नहीं दी हैं।
Happy Republic Day! 😇#jaihind 🇮🇳 pic.twitter.com/e9OCdm6LW5
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) January 26, 2018
बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फ़िल्में देने वाले अनुपम खेर ने भी देशवासियों को लोकतंत्र के विशेष पर्व गणतंत्र दिवस की बधाई दी। उन्होंने एक विडियो के जरिए शुभकामनाएं दी दी।
हम सबको गणतंत्र दिवस की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ। जय हिंद। Happy Republic Day to ALL of us. Jai Hind.🇮🇳 pic.twitter.com/KJpPVQr3eF
— Anupam Kher (@AnupamPkher) January 26, 2018
बॉलीवुड को रेडी, टाइगर जिंदा है, दबंग और मैंने प्यार किया जैसी अनगिनत सुपरहिट फ़िल्में देने वाले सुपरस्टार सलमान खान ने भी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं शेयर की।
Happy #RepublicDay to all . pic.twitter.com/gT4qqGuzC9
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) January 26, 2018
जुड़वा 2 से दर्शकों के दिल में पहचान बनाने वाली खूबसूरत अभिनेत्री तपसी पन्नू ने भी लोकतंत्र के पर्व की बधाई दी।
मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना
— taapsee pannu (@taapsee) January 26, 2018
हिन्दी हैं हम, वतन है हिन्दोस्तां हमारा
Happy Republic Day 🇮🇳
Happy Republic Day 🇮🇳
— Huma Qureshi (@humasqureshi) January 26, 2018