‘बॉर्डर 2’ को मिलेगी कड़ी चुनौती! 31 दिनों में बनी ये फिल्म 2 घंटे 39 मिनट में रच देगी इतिहास, पहले पार्ट ने बजट से 20 गुना कमाई की थी

0
0
‘बॉर्डर 2’ को मिलेगी कड़ी चुनौती!
‘बॉर्डर 2’ को मिलेगी कड़ी चुनौती!

साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में शामिल सनी देओल स्टारर ‘बॉर्डर 2’ रिलीज से पहले ही जबरदस्त चर्चा में है। 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही इस देशभक्ति से भरपूर फिल्म को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। हाल ही में रिलीज हुआ इसका आइकॉनिक गीत ‘घर कब आओगे’ सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया और फैंस की भावनाओं को छू गया। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर ‘बॉर्डर 2’ की राह आसान नहीं रहने वाली है, क्योंकि इसी दिन साउथ की ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा फिल्म ‘द्रौपदी 2’ भी सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है, जिससे सीधा मुकाबला तय माना जा रहा है।

महज 31 दिनों में पूरी हुई ‘द्रौपदी 2’ की शूटिंग

‘द्रौपदी 2’ को लेकर सबसे चौंकाने वाली बात इसका रिकॉर्ड समय में पूरा हुआ शूटिंग शेड्यूल है। फिल्म के निर्देशक मोहन जी. क्षत्रियन ने एक इंटरव्यू में बताया कि पूरी फिल्म की शूटिंग सिर्फ 31 दिनों में पूरी कर ली गई। उन्होंने कहा कि टीम की योजना 30 दिनों में शूट खत्म करने की थी, लेकिन कुछ परिस्थितियों के चलते एक दिन अतिरिक्त लग गया।
फिल्म का कुल रनटाइम 2 घंटे 39 मिनट का है। खास बात यह है कि कहानी का सिर्फ 8 से 9 मिनट का हिस्सा साल 2025 में सेट है, जबकि बाकी फिल्म दर्शकों को 14वीं सदी में ले जाती है, जहां सत्ता, संघर्ष और ऐतिहासिक घटनाओं को विस्तार से दिखाया गया है।

क्या है ‘द्रौपदी 2’ की कहानी?

‘द्रौपदी 2’ एक ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें रिचर्ड ऋषि और रक्षणा इंदुसन मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन मोहन जी. क्षत्रियन ने किया है। निर्देशक के मुताबिक, इसकी कहानी इतिहासकार अन्नाल कंदर की किताब ‘मूंद्रम वल्लाल महाराजा’ से प्रेरित है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि फिल्म में दिखाई गई प्रमुख ऐतिहासिक घटनाएं पूरी तरह तथ्यों पर आधारित हैं, जबकि किरदारों को गहराई देने के लिए सिनेमैटिक फिक्शन का इस्तेमाल किया गया है। निर्देशक ने बताया कि स्क्रिप्ट को फाइनल करने में उन्हें करीब एक साल का वक्त लगा, जिसके दौरान उन्होंने कई इतिहासकारों और विषय विशेषज्ञों से चर्चा की।

पहले भाग से जुड़ा विवाद भी रहा चर्चा में

‘द्रौपदी 2’, साल 2020 में रिलीज हुई तमिल फिल्म ‘द्रौपदी’ का सीक्वल है। पहले भाग में भी रिचर्ड ऋषि लीड रोल में थे, जबकि शीला राजकुमार फीमेल लीड थीं। रिलीज के वक्त फिल्म को अधिकतर नकारात्मक समीक्षाएं मिली थीं और यह जातिवाद से जुड़े विवादों के कारण सुर्खियों में रही थी।

आलोचकों ने फिल्म पर कथित तौर पर जाति-समर्थक सोच और सामाजिक विभाजन को बढ़ावा देने के आरोप लगाए थे। हालांकि, तमाम विवादों के बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। सिर्फ 50 लाख रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में करीब 10 करोड़ रुपये की कमाई कर कमर्शियल हिट का दर्जा हासिल किया।

23 जनवरी को होगा बड़ा बॉक्स ऑफिस क्लैश

एक ओर सनी देओल की देशभक्ति और भावनाओं से लबरेज ‘बॉर्डर 2’, तो दूसरी ओर इतिहास और एक्शन से सजी ‘द्रौपदी 2’—23 जनवरी को दर्शकों के पास मनोरंजन के दो बड़े विकल्प होंगे। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस पर किस फिल्म का दबदबा बनता है और दर्शकों का दिल कौन सी कहानी जीत पाती है।