बॉलीवुड के लिए साल 2025 मिला-जुला रहा। कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन कई हाई-बजट और स्टार-पावर्ड फिल्मों ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया। बड़े प्रमोशन और चर्चित स्टारकास्ट के बावजूद ये फिल्में दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में असफल रहीं। आइए जानते हैं उन 5 फिल्मों के बारे में, जो इस साल सबसे ज्यादा फ्लॉप रहीं।
- सिकंदर
सलमान खान की ईद पर रिलीज हुई मेगा बजट फिल्म सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह धराशायी हो गई। लगभग ₹300 करोड़ से ज्यादा के बजट वाली इस फिल्म ने पहले दिन सिर्फ करीब ₹17 करोड़ कमाए। वीकेंड कलेक्शन भी ₹60 करोड़ से ज्यादा नहीं पहुंच पाया। कमजोर कहानी और खराब रिव्यूज़ ने इसे सलमान के करियर की सबसे बड़ी नाकाम फिल्मों में शामिल कर दिया।
- आजाद
अजय देवगन की फिल्म आजाद भी बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पाई। करीब ₹9 करोड़ के बजट से बनी यह फिल्म मात्र ₹4 करोड़ की कमाई ही कर सकी। फीकी स्क्रिप्ट, कमजोर निर्देशन और दर्शकों की बेरुखी इस फिल्म की नाकामी की मुख्य वजह बनी।
- इमरजेंसी
कंगना रनौत की चर्चित फिल्म इमरजेंसी भी बॉक्स ऑफिस पर बड़ी असफलता साबित हुई। 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म विश्व स्तर पर केवल ₹22–23 करोड़ ही जुटा सकी। भारत में पहले वीकेंड पर कलेक्शन 8.7 करोड़ रहा, लेकिन 16 दिनों में यह गिरकर सिर्फ 17.64 करोड़ तक सीमित रह गया। यह कंगना की सबसे बड़ी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक थी, लेकिन दर्शकों को लुभाने में असफल रही।
- लवयापा
अद्वैत चौहान द्वारा निर्देशित लवयापा एक रोमांटिक कॉमेडी थी, जिसमें जुनैद खान और खुशी कपूर की जोड़ी नज़र आई। सोशल मीडिया और Gen-Z कल्चर पर आधारित इस फिल्म की कहानी में दिलचस्प ट्विस्ट तो थे, लेकिन कमजोर डायलॉग्स और हल्के क्लाइमेक्स ने असर खराब किया। ₹30 करोड़ के अनुमानित बजट पर बनी इस फिल्म ने मात्र ₹6–9 करोड़ की कमाई की और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही।
- Crazxy
क्रेज़क्सी अपने अजीबोगरीब ड्रामे और ओवर-द-टॉप कॉमेडी की वजह से चर्चा में रही, लेकिन दर्शक इसे गंभीरता से नहीं ले पाए। राखी सावंत और पूनम पांडेय की मौजूदगी भले ही ध्यान खींचती रही, मगर कमजोर कंटेंट और बिखरी हुई कहानी ने फिल्म को मीम-मटेरियल बना दिया। नतीजा यह रहा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई और लागत का हिस्सा भी नहीं निकाल पाई।