‘धुरंधर’ की आंधी में भी अडिग है ये साउथ फिल्म, 10 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर डटी, 100 करोड़ क्लब के बेहद करीब हॉरर-कॉमेडी

0
0
‘धुरंधर’ की आंधी में भी अडिग है ये साउथ फिल्म, 10 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर डटी, 100 करोड़ क्लब के बेहद करीब हॉरर-कॉमेडी
‘धुरंधर’ की आंधी में भी अडिग है ये साउथ फिल्म, 10 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर डटी, 100 करोड़ क्लब के बेहद करीब हॉरर-कॉमेडी

बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों ‘धुरंधर’ का दबदबा बना हुआ है। रिलीज के करीब एक महीने बाद भी फिल्म की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही। अब तक यह फिल्म दुनियाभर में 1164 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है और रोज़ाना अच्छी कमाई कर रही है। दर्शकों के बीच इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रिलीज के 29वें दिन भी फिल्म ने 8.75 करोड़ रुपये कमा लिए। ‘धुरंधर’ के साथ या उसके बाद रिलीज हुई कई फिल्में जहां टिक नहीं पाईं, वहीं एक साउथ फिल्म ऐसी है जो पिछले 10 दिनों से मजबूती से बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है और अब 100 करोड़ क्लब में एंट्री के करीब पहुंच गई है। यह फिल्म है हॉरर-कॉमेडी ‘सर्वम माया’।

बॉक्स ऑफिस पर ‘सर्वम माया’ का असर

साउथ फिल्म इंडस्ट्री अक्सर अपने सरप्राइज हिट्स के लिए जानी जाती है। समय-समय पर यहां से ऐसी फिल्में सामने आई हैं, जिन्होंने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया बल्कि दर्शकों के दिलों में भी खास जगह बनाई। साल 2025 में भी कुछ साउथ फिल्मों ने देश-विदेश में अच्छा कारोबार किया है और अब इसी कड़ी में ‘सर्वम माया’ का नाम जुड़ गया है। ‘धुरंधर’ जैसी बड़ी फिल्म की मौजूदगी के बावजूद ‘सर्वम माया’ ने बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है।

बजट से कई गुना आगे निकली कमाई

निविन पॉली और रिया शिभु स्टारर इस हॉरर-कॉमेडी के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ने भारत में 40 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है। वहीं इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 47.15 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है और वर्ल्डवाइड कमाई 84 करोड़ रुपये के पार निकल गई है। ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है। फिल्म का बजट करीब 30 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, यानी ‘सर्वम माया’ पहले ही अपनी लागत निकाल चुकी है और मुनाफे के मामले में बजट से लगभग तीन गुना आगे चल रही है।

फिल्म और ओटीटी रिलीज की चर्चा

‘सर्वम माया’ में निविन पॉली मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। उनके साथ रिया शिभु, अजू वर्गीस, जनार्दन और प्रीति मुकुंदन जैसे कलाकार अहम किरदारों में हैं। अखिल साथयान के निर्देशन में बनी इस फिल्म के जरिए निविन पॉली ने जोरदार वापसी की है, क्योंकि इससे पहले उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थीं। इस बीच फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, 45 दिनों का थिएटर रन पूरा होने के बाद ‘सर्वम माया’ को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जा सकता है।