Bollywood Debut 2026: अहान शेट्टी से सुहाना खान तक, अगले साल इन स्टार किड्स का होगा डेब्यू; बॉलीवुड को मिलेंगे 9 नए चेहरे

0
0

Bollywood Debut 2026: साल 2025 बॉलीवुड और ओटीटी के लिए नए चेहरों का साल साबित हुआ। कई न्यूकमर्स ने फिल्मों और वेब प्लेटफॉर्म्स के जरिए न सिर्फ पहचान बनाई, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया। ‘सैयारा’ जैसी फिल्मों ने यह साबित किया कि सही कंटेंट और केमिस्ट्री हो तो नए कलाकार भी दर्शकों का दिल जीत सकते हैं। अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी को जहां दर्शकों का प्यार मिला, वहीं राशा थडानी, जुनैद खान और खुशी कपूर जैसे स्टार किड्स ने भी बड़े पर्दे पर कदम रखा।

अब नजरें 2026 पर टिकी हैं, क्योंकि आने वाला साल बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले नए सितारों से भरा होने वाला है। शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान से लेकर अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा और सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी तक, कई बड़े नाम पहली बार थिएटर में दर्शकों से रूबरू होंगे। इसके साथ ही साउथ सिनेमा की चर्चित अभिनेत्रियां भी हिंदी फिल्मों में एंट्री करने जा रही हैं।

अगस्त्य नंदा

अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा 2026 में फिल्म ‘इक्कीस’ से अपना थिएटर डेब्यू करेंगे। यह एक वॉर-बेस्ड फिल्म है, जिसमें वह परमवीर चक्र विजेता मेजर अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभाते नजर आएंगे। इससे पहले अगस्त्य जोया अख्तर की ओटीटी फिल्म ‘द आर्चीज’ में दिखाई दे चुके हैं। ‘इक्कीस’ 1 जनवरी 2026 को रिलीज होगी और इसे धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म बताया जा रहा है।

अहान शेट्टी

सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी सनी देओल स्टारर ‘बॉर्डर 2’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। 23 दिसंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म को लेकर फिल्म ट्रेड और क्रिटिक्स के बीच काफी चर्चा है और इसे 2026 की बड़ी बॉक्स ऑफिस हिट्स में से एक माना जा रहा है।

मेधा राणा

मेधा राणा भी टी सीरीज के बैनर तले बानी सनी देओल स्टारर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ से बड़े पर्दे पर कदम रखेंगी। इस फिल्म में वह बॉलीवुड स्टार वरुण धवन के अपोजिट नजर आएंगी। बता दें कि इससे पहले मेधा कई वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं.

सुहाना खान

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने 2023 में नेटफ्लिक्स फिल्म ‘द आर्चीज’ से बतौर सपोर्टिंग एक्टर अभिनय की शुरुआत की थी। अब वह 2026 में अपने पिता शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘किंग’ के जरिए बड़े पर्दे पर डेब्यू करेंगी। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म 2026 में रिलीज होगी, लेकिन इसे लेकर फैन्स में जबरदस्त उत्साह है।

सिमर भाटिया

सिमर भाटिया, जो अक्षय कुमार की भतीजी हैं, 2026 में श्रीराम राघवन की फिल्म ‘इक्कीस’ से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। इस फिल्म में वह अगस्त्य नंदा के साथ दिखाई देंगी, जबकि जयदीप अहलावत भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।

यशवर्धन आहूजा

गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा एक अनटाइटल्ड लव स्टोरी से बड़े पर्दे पर कदम रखने जा रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन नेशनल अवॉर्ड विजेता तेलुगु निर्देशक साई राजेश कर रहे हैं और इसके 2026 में रिलीज होने की उम्मीद है।

नाओमिका सरन

नाओमिका सरन को भी मैडॉक फिल्म्स ने साइन किया है। कहा जा रहा है कि वह अगस्त्य नंदा के साथ डेब्यू कर सकती हैं। बताते चलें कि नाओमिका, ट्विंकल खन्ना की भांजी हैं और 2026 में उनकी पहली फिल्म रिलीज होने की संभावना है।

साउथ सिनेमा से बॉलीवुड में एंट्री

नेशनल ‘क्रश’- साई पल्लवी

साउथ सिनेमा की दमदार अभिनेत्री साई पल्लवी रणबीर कपूर के अपोजिट ‘रामायण’ से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। ‘प्रेमम’, ‘फिदा’, ‘लव स्टोरी’ और ‘गार्गी’ जैसी फिल्मों से ‘नेशनल क्रश’ बनी साई पल्लवी ने शानदार अभिनय से सिनेमा प्रेमियों का दिल जीता है. उनकी यह फिल्म दिवाली 2026 पर रिलीज होगी।

श्रीलीला

तेलुगु सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री श्रीलीला बॉलीवुड रोमैंटिक ड्रामा ‘मेरी जिंदगी है तू’ से हिंदी फिल्मों में एंट्री करेंगी। टी-सीरीज की इस फिल्म में वह हिट पे हिट फिल्म देने वाले हीरो, कार्तिक आर्यन के अपोजिट नजर आएंगी। बता दें, श्रीलीला इससे पहले ‘पेली संडाड’, ‘धमाका’, ‘भगवंत केसरी’ और ‘गुंटूर कारम’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

2026 बॉलीवुड के लिए नए चेहरों और नई उम्मीदों का साल साबित होने जा रहा है। स्टार किड्स के साथ-साथ साउथ सिनेमा से आने वाले टैलेंटेड कलाकार बड़े पर्दे पर अपनी किस्मत आजमाते नजर आएंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि इन नए चेहरों में से कौन दर्शकों के दिलों पर सबसे गहरी छाप छोड़ पाता है।

यह भी पढ़ें:

Year Ender: “धुरंधर” ने तोड़े 2025 के सारे रिकॉर्ड, साथ-साथ इन भारतीय फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, देखें किसने की कितनी कमाई

Year Ender: धनश्री-चहल से तमन्ना-विजय तक, साल 2025 में टूटे कई चर्चित सेलेब्रिटी रिश्ते