Bigg Boss 19: फरहाना भट्ट की टिप्पणी पर भड़कीं नीलम गिरी, बोलीं—‘अब मैं खाना नहीं बनाऊंगी…तू तो औरत भी नहीं है’

0
0

Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ के ताज़ा प्रोमो में दर्शकों को फिर एक हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा। शो की दो चर्चित सदस्याएँ नीलम गिरी और फरहाना भट एक बार फिर आमने-सामने हैं—और इस बार जंग का मैदान बना है किचन।

आने वाले एपिसोड में नीलम को रसोई में खाना बनाते देखा जाता है, जबकि फरहाना सोफे पर बैठी तंज़ कस रही होती हैं। शुरू में मज़ाकिया लहज़े में कही बातें कुछ ही देर में तीखी नोकझोंक में बदल जाती हैं। फरहाना की टिप्पणियों से नीलम भड़क जाती हैं और दोनों के बीच शब्दों की जंग छिड़ जाती है। गुस्से में नीलम बर्तनों को पटक देती हैं, एप्रन उतार देती हैं और साफ कहती हैं—“अब मैं खाना नहीं बनाऊँगी!”

‘कुन्निका मैम कौन हैं भाई?’—फरहाना की टिप्पणी से भड़की नीलम

मेकर्स द्वारा जारी प्रोमो में फरहाना की आवाज़ सुनाई देती है— “कुन्निका मैम कौन हैं भाई?…अपनी ताल पर किचन वालों को नचाइए।”

यह बात सुनते ही नीलम का धैर्य टूट जाता है। वह पलटकर कहती हैं, “मैं खाना बना रही हूँ या नाच रही हूँ? तुझे ज़्यादा दिखता है क्या?”

नीलम ने आगे कहा, “अब मैं खाना नहीं बनाऊंगी…तेरे पास दिल नहीं है, तू तो औरत भी नहीं है”

नीलम के इस जवाब से माहौल और गरम हो जाता है, और रसोई में मौजूद बाकी सदस्य सन्न रह जाते हैं।

पहले भी छोड़ चुकी हैं किचन ड्यूटी

यह पहली बार नहीं है जब नीलम ने रसोई का काम बीच में छोड़ा हो। कुछ हफ़्ते पहले एक टास्क के दौरान गौरव से झगड़े के बाद भी उन्होंने खाना बनाने से इंकार कर दिया था। उस समय सलमान खान ने वीकेंड का वार में उन्हें सख्त चेतावनी दी थी।

घर फिर बंटा दो हिस्सों में

नीलम और फरहाना के बीच बढ़ते विवाद ने एक बार फिर घर को दो गुटों में बांट दिया है। कुछ सदस्य नीलम के पक्ष में हैं, जबकि बाकी फरहाना को सही ठहरा रहे हैं। प्रोमो से साफ है कि आने वाला एपिसोड ‘बिग बॉस 19’ के अब तक के सबसे नाटकीय पलों में से एक साबित हो सकता है।