अक्सर देखा जाता है कि फिल्मी कलाकार, नेतागण, पुलिस आदि जज्बाती होकर कुछ न कुछ ऐसा बयान दे देते हैं जिसके बाद जनता उनकी अच्छे से खबर लेती है। इसीलिए समझाया भी जाता है जो बोलें नपा-तुला बोलें। कुछ ऐसा ही हुआ गायक मीका सिंह के साथ जहां उनके मुंह से ‘हमारा पाकिस्तान’ निकल गया जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्वीटर पर खूब लताड़ा।

मीका सिंह इस समय 12 और 13 अगस्त को शिकागो और ह्यूस्टन में होने वाले अपने प्रोगाम के प्रमोशन में लगे हैं। इस बीच उनका एक वीडियो वॉयरल हुआ जिसमें उन्होंने कहा कि दोस्तों! जैसा कि हम जानते हैं कि 15 अगस्त को हमारा हिन्दुस्तान आजाद हुआ था और 14 अगस्त को हमारा पाकिस्तान आजाद हुआ था तो हम हिन्दुस्तान और पाकिस्तान के लिए एक स्पेशल शो लेकर आ रहे हैं। उनके इस कथन से दुनियाभर के भारतीय काफी नाराज हो गए। अंजाम ये हुआ कि ट्वीटर पर मीका सिंह को लोगों ने खूब बुरा-भला कहा।

कई लोगों ने उन्हें शर्म करने को कहा। लोगों ने कहा कि एक तरफ जहां पाकिस्तान भारत विरोधी अभियान चला रहा है, भारतीय जवानों को मार रहा है। वहीं दूसरी तरफ वो पाकिस्तान आपका हो गया और आप उसके लिए शो करोगे।

देखिए वीडियो जिसमें मीका सिंह ने क्या कह दिया और फिर लोगों ने उन्हें किस तरह लताड़ा –