Bheemla Nayak Box Office Collection: Pawan Kalyan की फिल्म ‘भीमला नायक’ ने किया शानदार प्रदर्शन, शामिल हुई 100 करोड़ के क्लब में

0
802
Bheemla Nayak
Pawan Kalyan स्टारर फिल्म 'Bheemla Nayak' कल Hotstar और aha पर होगी रिलीज

Bheemla Nayak Box Office Collection: साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण (Pawan Kalyan) की फिल्म ‘भीमला नायक’ (Bheemla Nayak) 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म ओपनिंग डे के बाद बॉक्स ऑफिस पर जोरदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म में पवन कल्याण के साथ लीड रोल में राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) भी है। फिल्म ने अपने दूसरे दिन लगभग 22.20 करोड़ रुपये (13 करोड़ रुपये ) की कमाई की, शुक्रवार से 40 प्रतिशत की गिरावट के साथ, दो दिनों में इसकी कुल राशि 58.20 करोड़ रुपये (39.70 करोड़ रुपये) हो गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म विदेशों में 21 करोड़ की कमाई के साथ अब दुनिया भर में 100 करोड़ का आकड़ा पार ली है।

Bheemla Nayak का शानदार प्रदर्शन

फिल्म पवन दबंग पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आ रहे हैं। पवन दमदार एक्शन सीन करते भी दिखाई दे रहे हैं।और साउथ फिल्मों के एक्शन स्टंट के तो वैसे ही लोग फैन हैं। फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है।

Bheemla Nayak Trailer
Bheemla Nayak Box Office Collection

इस फिल्म में पवन कल्याण (Pawan Kalyan) भीमला नायक के किरदार में है। वह एक ईमानदार और दबंग पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं राणा दग्गुबाती(Rana Daggubati) डैनियल शेखर नाम के एक युवक का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में दोनों के बीच खूब सारे एक्शन सीन्स दिखाए गए हैं। फिल्म के गाने में नित्या मेनन, संयुक्ता मेनन, मुरली शर्मा, समुथिरकानी, रघु बाबू, नर्रा श्रीनु, कादंबरी किरण हैं, जिन्होंने फिल्म में मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।

बता दें कि इस फिल्म के निर्देशक सागर के चंद्र (Saagar K Chandra) हैं और म्यूजिक थमन एस(S. Thaman) ने दिया है। वहीं त्रिविक्रम(Trivikram Srinivas) ने इस फिल्म के स्क्रीनप्ले और डायलॉग का काम किया है। इस फिल्म का ट्रेलर फिल्म के रिलीज होने के मात्र चार दिन पहले जारी किया गया था। इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में पवन कल्याण और राणा दग्गुबाती हैं। इन दोनों के साथ-साथ नित्या मेनन और संयुक्ता भी दिखाई देंगी। फिल्म का निर्माण सीथारा एंटरटेनमेंट के सूर्यदेवरा नागा वामसी द्वारा किया गया हैं। फिल्म सची की 2020 की मलयालम एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘अय्यप्पनम कोशियुम’ का रीमेक है।

यह भी पढ़ें: