लबूबू डॉल से परेशान हुईं भारती सिंह, बेटे के बदले बर्ताव से घबरा कर जलाई गुड़िया

0
44
लबूबू डॉल से परेशान हुईं भारती सिंह
लबूबू डॉल से परेशान हुईं भारती सिंह

हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही लबूबू डॉल अब विवादों में भी घिर गई है। विदेशी सेलेब्स से लेकर बॉलीवुड की कई हस्तियों तक, ये डॉल एक फैशन स्टेटमेंट बन चुकी थी। अनन्या पांडे और उर्वशी रौतेला जैसी एक्ट्रेसेज़ भी इसे फ्लॉन्ट करती नजर आईं। लेकिन अब कॉमेडियन भारती सिंह ने इसी चर्चित डॉल को जलाकर तहलका मचा दिया है।

भारती ने बेटे की वजह से जलाई ट्रेंडिंग डॉल

भारती सिंह का लेटेस्ट व्लॉग सामने आया है, जिसमें वह अपने बेटे गोला की पसंदीदा लबूबू डॉल को जलाती दिखाई दे रही हैं। भारती का दावा है कि जब से यह गुड़िया उनके घर आई है, बेटे के व्यवहार में अजीब बदलाव देखने को मिला। उनका कहना है कि गोला अब ज्यादा शरारती हो गया है और वह इस डॉल को इसकी वजह मानती हैं।

नैनी भी हुईं शामिल, हर्ष रह गए हैरान

व्लॉग में देखा जा सकता है कि भारती के साथ गोला की नैनी भी डॉल को जलाने की प्रक्रिया में मदद करती हैं, लेकिन दोनों इस दौरान डरी हुई नजर आती हैं। दूसरी ओर, भारती के पति हर्ष लिंबाचिया इस कदम से चकित रह जाते हैं। वह कहते हैं कि ये डॉल जल ही नहीं रही, मानो इसमें कोई आत्मा विरोध कर रही हो।

शरारतों की जड़ लबूबू?

करीब 17 मिनट के इस वीडियो में भारती कहती हैं कि इस डॉल के आने के बाद से गोला की हरकतें बदल गई हैं। उनका मानना है कि लबूबू डॉल किसी नकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है। उनके मुताबिक, दोस्तों और परिवार वालों ने भी उन्हें चेतावनी दी थी कि ये गुड़िया शुभ नहीं है।

‘शैतान की हार, भगवान की जीत’

डॉल को जलाते हुए भारती कहती हैं कि उन्होंने यह कदम गोला की भलाई के लिए उठाया है। जब गुड़िया जलकर राख हो जाती है, तो भारती राहत की सांस लेती हैं और कहती हैं—“अब शैतान खत्म हो गया। बुराई की हार हुई और अच्छाई की जीत।”

यह वाकया सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। कई लोग इसे अंधविश्वास कह रहे हैं तो कुछ लोग भारती के फैसले को समझदारी भरा बता रहे हैं। लेकिन एक बात तो तय है, लबूबू डॉल अब सिर्फ ट्रेंड नहीं बल्कि रहस्यों और बहसों का हिस्सा भी बन गई है।

(नोट: यह खबर भारती सिंह के व्लॉग पर आधारित है और इसमें कोई तथ्यात्मक बदलाव नहीं किया गया है।)