एक बुरी खबर सामने आई है बता दें कि बांग्लादेशी की फेमस एक्ट्रेस रायमा इस्लाम शिमू (Raima Islam Shimu)की मौत हो गई है। राइमा रविवार से लापता थी एक्ट्रेस की लाश ढाका के केरानीगंज ब्रिज के पास राइमा इस्लाम शिमू की लाश (Bangladeshi Actress Dead Body) बोरे में मिली है। जिसके बाद पुलिस ने राइमा के पति समेत 6 लोगों को हिरासत में लिया है।
दो टुकड़ो में मिली लाश Raima Islam Shimu
इस हत्या के बारे में ढाका पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पति सखावत, उसके दोस्त और ड्राइवर को तीन दिन की रिमांड पर लिया गया था। खबरों के मुताबिक पुलिस ने अपने आधिकारिक बयान में एक्ट्रेस के मर्डर के पीछे का कारण पारिवारिक कलह बताई थी। जिसके बाद अब पति ने हत्या करना कुबूल कर लिया है। पुलिस रायमा के पति को हिरासत में रखकर आगे की जांच कर रही हैं।

गौरतलब है कि Raima Islam Shimu बीते रविवार को शूटिंग के लिए घर से निकली थीं। इसके बाद वह लापता हो गई और उनका फोन भी बंद आ रहा था। बच्चें लगातार रायमा को फोन लगा रहें थे लेकिन बार- बार मोबाइल बंद आ रहा था। रात में जब रायमा घर नही आई तो उनके परिवार वालों ने कालाबागान थाने में इस बात की शिकायत की थी।

रायमा के शरीर को दो टुकड़ो में काटकर एक बोरी में भरकर फेंका गया था। बता दें कि रायमा की उम्र 45 साल थी उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1998 में फिल्म ‘बार्तामान’ से की थी। वह अब तक 25 फिल्मों और कुछ टीवी शो में काम कर चुकी थीं।
यह भी पढ़ें:
- Aishwarya-Dhanush के तलाक पर डायरेक्टर Ram Gopal Varma ने दिया विवादित बयान, कहा- ‘शादी बुरा रिवाज’
- Lara Dutta ने Salman Khan की आदतों को लेकर किया खुलासा, बोलीं- ‘वो 12 बजे मुझे कॅाल करते हैं’