फिल्म अभिनेता अजय देवगन फिल्ममेकर अभिनव शुक्ला के साथ मिलकर योग गुरू रामदेव के जीवन को एक सीरियल के रूप में लेकर आ रहे हैं। इस टेलीविजन शो का नाम स्वामी बाबा रामदेव: द अनटोल्ड स्टोरी’ होगा। यह सीरीज रामदेव और उनके साथी बालकृष्ण के जीवन पर आधारित होगी। इस बायोपिक के जरिए दर्शकों को यह दिखाने की कोशिश होगी कि कैसे वो एक साधारण इंसान से ग्लोबल आइकॉन बन गए।

बता दें कि अजय इस शो में कोई भूमिका नहीं निभाएंगे बल्कि वह इस शो को प्रोड्युस करेंगे। अजय इससे पहले सन ऑफ सरदार, सिंघम रिटर्न्स और शिवाय जैसी फिल्में प्रोड्यूस कर चुके हैं। वे टीवी शो ‘देवी’ का भी प्रोडक्शन कर चुके हैं।

काफी रिचर्स के बाद इस सीरीज की राइटिंग का काम पूरा हो चुका है और इसके कास्टिंग को लेकर काफी तेजी से काम किया जा रहा है। इसके लिए कलाकारों का चयन किया जाना अभी बाकी है। ख़बर है कि दिल धड़कने दो फेम विक्रांत मसीय शो में मुख्य भूमिका निभाने वाले थे,लेकिन निजी कारण से विक्रांत फिलहाल इस शो से बाहर हो चुके हैं। शो से जुड़े लोगों ने बताया कि इसकी शूटिंग साल के अंत तक शुरू हो जाएगी और 2018 के शुरुआत में इसका टेलीकास्ट भी शुरू हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here