Anupamaa: स्टार प्लस के सुपरहिट शो ‘अनुपमा’ में आज यानी 22 फरवरी को जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलने वाला है। अनुपमा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। किंजल की प्रेग्नेंसी ने अब अनुपमा की मुसीबतों को और बढ़ा दिया है। एक तरफ जहां बा अनुपमा की शादी करवाने का दावा करती रहती थी वही बा आज अनुपमा के प्यार की दुश्मन बन गई है। अब बा ने अनुपमा की शादी अनुज से करवाने से मना कर दिया है।
पिछले एपिसोड में आपने देखा कि अनुज ने शराब के नशे में खूब हंगामा किया। इतना ही नहीं अनुज ने शराब के नशे में पानी की टंकी पर चढ़कर सबके सामने ऐलान कर दिया कि वह अनुपमा के साथ शादी करने वाला है। अनुज के इस हंगामे से अब शाह परिवार में खूब हंगामा देखने को मिलने वाला है।
Anupamaa में आगे क्या होगा ?
आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे अनुज शराब के नशे में शाह परिवार को खरीखोटी सुनाएगा। वह अनुपमा से घर छोड़ने की जिद करेगा। अनुज अनुपमा से कहेगा वह उसे शाह परिवार के साथ रहते हुए नहीं देख सकता है। इस हंगामें के बाद घर वाले अनुपमा को कोसेंगे कि वह बुढ़ापे में शादी करने जा रही है।
ये बात सुनकर बा को बेइज्जती महसूस होगी और बा फिर अनुपमा और अनुज की शादी से इनकार कर देगी। बा कहेगी कि दादी बनने की उम्र में अनुपमा सात फेरे नहीं ले सकती। लेकिन काव्या अनुपमा की शादी के समर्थन में है। काव्या , वनराज से अनुपमा की शादी करवाने के लिए कहेगी। लेकिन वनराज, काव्या की बात सुनने से इनकार कर देगा। वनराज कहेगा कि पहले अनुपमा को बच्चों पर ध्यान देना चाहिए।
बा के ऐसे बर्ताव के बाद अनुपमा दुखी हो जाएगी और घर आकर खूब डांस करेगी। यह देखकर अनुज परेशान हो जाएगा। अनुज, अनुपमा से कहेगा की तुम जो भी चाहोगी वो होगा। अगर तुम कहोगी तो मैं तुम्हें छोड़कर चला जाउंगा। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा अनुज को क्या फैसला सुनाएगी।
संबंधित खबरें: