Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन शूटिंग के दौरान एक बड़े हादसे का शिकार हो गए।एक्शन सीन का फिल्मांकन करने के दौरान घटना घटी।उन्हें चोट भी आई है। इसका जिक्र खुद अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग के जरिए किया है। उन्होंने बताया कि हैदराबाद में शूटिंग के दौरान वो हादसे का शिकार हुए हैं।
उन्होंने बताया कि अपनी आगामी फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ के लिए एक एक्शन सीन का फिल्मांकन किया जा रहा था, इसी दौरान वह घायल हो गए।फिलहाल वे मुंबईई में अपने घर में आराम कर रहे हैं।बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा, ”हैदराबाद में ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग के दौरान, एक एक्शन शॉट के दौरान, मुझे चोट लग गई है .. रिब कार्टिलेज पॉप हो गया और राइट रिब केज में मांसपेशी फट गई है, शूट रद्द कर दिया गया है।

Amitabh Bachchan: हैदराबाद से घर वापसी
Amitabh Bachchan:बिग बी ने अपने ब्लॉग में आगे लिखा है कि हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में सीटी द्वारा डॉक्टर से परामर्श और स्कैन किया गया। हैदराबाद से घर वापस आ गया हूं, पट्टी बांध दी गई है और बाकी का इलाज चल रहा है। हां दर्दनाक है, हिलने-डुलने और सांस लेने में थोड़ी तकलीफ है, ठीक होने में कुछ हफ़्ते लगेंगे, इससे पहले कि कुछ सामान्य हो जाए, दर्द के लिए कुछ दवा भी चल रही है।
Amitabh Bachchan: शुभचिंतकों से नहीं मिल पाऊंगा.. तो मत आना
फिलहाल मैं जलसा में आराम कर रहा हूं। सभी आवश्यक गतिविधियों के लिए थोड़ा सा मोबाइल हूं .. लेकिन हां आराम में और आम तौर पर लेटे रहते हैं. मुश्किल होगी या कह दूं। मैं आज शाम जलसा गेट पर शुभचिंतकों से नहीं मिल पाऊंगा.. तो मत आना.. और जो आने वाले हैं उन्हें जितना बता सकते हो बता देना। बाकी सब ठीक है।”
गौरतलब है कि मशहूर अभिनेता प्रभास स्टारर फिल्म प्रोजेक्ट के में अमिताभ बच्चन के साथ दीपिका पादुकोण भी काम कर रहीं हैं।फिल्म अगले वर्ष 12 जनवरी को रिलीज होनी है। फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन कर रहे हैं। इस फिल्म को इंडस्ट्री की सबसे बड़ी फिल्म बताया जा रहा है।
संबंधित खबरें
- Tunisha Sharma केस में आरोपी Sheezan Khan को मिली जमानत, सुसाइड के लिए उकसाने का लगा था आरोप
- Oscars 2023: ऑस्कर अवॉर्ड्स में भारत के सेलेब्स का बोलबाला, प्रेजेंटर के तौर पर नजर आएंगी Deepika Padukone