Ajay vs Suriya vs Nani की बॉक्स ऑफिस भिड़ंत: ‘रेट्रो’ की कमाई ने मारी बाज़ी, ‘रेड 2’ और ‘हिट 3’ पीछे

0
8

Raid 2 Vs Hit 3 Vs Retro Day 1 Box Office Collection: 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में दर्शकों को एक साथ तीन पैन इंडिया फिल्मों का रोमांच देखने को मिला। जहां एक ओर हिंदी बेल्ट से सूपस्टार अजय देवगन की रेड 2 ने सिनेमाघरों में एंट्री मारी, वहीं साउथ सिनेमा से दो सुपरस्टारों, नानी की ‘हिट 3’ और सूर्या की ‘रेट्रो’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर जोरदार दस्तक दी। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में तीनों फिल्मों को पहले ही दिन शानदार रिस्पॉन्स मिला, लेकिन शुरुआती आंकड़ों में सूर्या की ‘रेट्रो’ सबसे आगे निकलती नजर आई।

रेट्रो’ ने मारी ओपनिंग में बाज़ी

सैकनिल्क द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, सूर्या की रेट्रो ने पहले ही दिन भारत में करीब ₹19.25 करोड़ का कलेक्शन कर बाकी दोनों फिल्मों को पीछे छोड़ दिया। इस फिल्म में पूजा हेगड़े फीमेल लीड हैं, और दोनों की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई है। अनुमान है कि पहले वीकेंड में फिल्म 50 करोड़ से 80 करोड़ रुपये का आंकड़ा आसानी से पार कर सकती है।

अजय देवगन की रेड 2 का मजबूत आगाज़

ज़ी

सैकनिल्क द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, रेड 2 ने भी उम्मीद के मुताबिक शानदार ओपनिंग दर्ज की है। पहले दिन फिल्म ने ₹18.25 करोड़ की कमाई की, जबकि इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी 34.36% रही। अजय देवगन की ईमानदार अफसर की भूमिका और रितेश देशमुख की खलनायकी दर्शकों को आकर्षित कर रही है। यह फिल्म साल 2018 में आई ‘रेड’ मूवी का सीक्वल है, आने वाले तीन दिनों में ‘रेड 2’ के भी 50 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार करने की पूरी संभावना नजर आ रही है।

हिट 3 ने तेलुगु बेल्ट में मचाया धमाल

नानी की ‘हिट: द थर्ड केस’ (Hit: The 3rd Case) ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की है। सैकनिल्क द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 18.00 करोड़ रुपये का कारोबार किया और इसकी तेलुगु ऑक्यूपेंसी 87.98% रही। ये आंकड़ा इसे साउथ की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्मों में से एक बनाता है। वीकेंड में यह फिल्म भी ₹50-60 करोड़ रुपये की वीकेन्ड कलेक्शन कर सकती है।

Ajay vs Suriya vs Nani : अब किसकी होगी वीकेंड में बाज़ी?

तीनों फिल्मों ने पहले दिन जबरदस्त शुरुआत की है और अब वीकेंड पर असली टक्कर देखने को मिलेगी। फिलहाल सूर्या की रेट्रो सबसे आगे है, लेकिन रेड 2 और हिट 3 भी कम नहीं। तीनों के बीच बहुत मामूली सा अंतर है। तीनों फिल्मों के कंटेंट को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं सकारात्मक हैं, ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला काफी कड़ा रहेगा।