बॉलीवुड में कई जोड़ी ऐसी बनी जो अब इतिहास बन कर रह गई है। चाहे वो अक्षय कुमार-रेखा की जोड़ी हो, सलमान-शाहरुख की जोड़ी हो, सन्नी देओल और संजय दत्त की जोड़ी हो या फिर अक्षय कुमार और श्रीदेवी की जोड़ी हो। इसी जोड़ी में एक जोड़ी संजय दत्त और श्रीदेवी की है जो 1993 में बनी फिल्म गुमराह के बाद कभी एकसाथ नहीं दिखी। लेकिन जल्द ही दोनों ही कलाकारों को एकसाथ दर्शक रुपहले पर्दे पर देख पाएंगे। खबर है कि संजय दत्त और श्रीदेवी जल्द ही करण जौहर के बैनर तले एक फिल्म में साथ नजर आएंगे। अगर ये खबर सच हुई तो दोनों करीब 25 साल बाद बिग स्क्रीन पर साथ दिखेंगे।
यह एक मल्टीस्टारर फिल्म होगी जिसमें संजय दत्त और श्रीदेवी के अलावा वरुण धवन, आलिया भट्ट और सोनाश्री सिन्हा भी अपनी होंगी। इस फिल्म की एक और खास बात यह होगी कि इसमें वरुण धवन और सोनाक्षी सिन्हा पहली बार रुपहले पर्दे पर साथ नजर आएंगे। जानकारी के मुताबिक यह फिल्म भारत-पाकिस्तान बंटवारे पर आधारित फिल्म होगी। इसके डॉयरेक्टर अभिषेक वर्मन होंगे जिन्होंने‘2स्टेट्स’ डायरेक्ट किया था।
फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। अगले साल के आखिरी तक फिल्म के रीलिज होने के आसार हैं। बता दें कि फिल्म के निर्माता करण जौहर के पिता यश जौहर ही ‘गुमराह’ के निर्माता थे और अब 25 साल बाद उनके बेटे करण जौहर दोनों जोड़ी को एकसाथ रुपहले पर्दे पर लेकर आएंगे।