महज 28 की उम्र में अभिनय से निर्देशन तक किया कमाल, टैलेंट में पीछे छूट गईं हिना खान और शिवांगी जोशी

0
6
सिर्फ 28 की उम्र में एक्टिंग से लेकर डायरेक्शन तक छा गई ये एक्ट्रेस
सिर्फ 28 की उम्र में एक्टिंग से लेकर डायरेक्शन तक छा गई ये एक्ट्रेस

‘बालिका वधू’ की छोटी आनंदी के रूप में घर-घर में पहचान बनाने वाली अविका गौर आज सिर्फ एक टीवी कलाकार नहीं, बल्कि एक सफल फिल्म अदाकारा, निर्माता और निर्देशक बन चुकी हैं। बेहद कम उम्र में उन्होंने जो मुकाम हासिल किया है, उसमें कई टॉप टीवी एक्ट्रेसेज़ भी उनके आगे फीकी पड़ती नजर आती हैं।

एक्टिंग की दुनिया में अविका का पहला कदम

अविका का जन्म 30 जून 1997 को मुंबई में हुआ था। 2008 में ‘राजकुमार आर्यन’ से छोटे पर्दे पर कदम रखने वाली अविका को असली पहचान ‘बालिका वधू’ में आनंदी की भूमिका से मिली। इसके बाद ‘ससुराल सिमर का’ और ‘लाडो – वीरपुर की मर्दानी’ जैसे धारावाहिकों में भी उन्होंने बेहतरीन अभिनय किया।

टेलीविजन से टॉलीवुड का रुख

छोटे पर्दे पर कामयाबी के बाद अविका ने 2013 में तेलुगु फिल्म ‘उय्याला जंपाला’ से फिल्मों की दुनिया में कदम रखा। यह फिल्म सुपरस्टार नागार्जुन के बैनर तले बनी थी। इसके बाद उन्होंने ‘लक्ष्मी रावे मां इंतिकी’, ‘सिनेमा चूपिस्ता मावा’, और ‘एक्काडिकी पोथावु चिन्नवडा’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया।

क्यों चुनी साउथ की फिल्में?

एक इंटरव्यू में अविका ने बताया कि उन्होंने बेहद सोच-समझकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री का चयन किया। जब वह ‘ससुराल सिमर का’ में सिर्फ 14 साल की थीं, तब वे 20 साल की लड़की का रोल निभा रही थीं। उस समय हिंदी फिल्मों से ऑफर तो आए लेकिन वह उनके लिए सही शुरुआत नहीं थीं। इसलिए उन्होंने पहले साउथ की फिल्मों में खुद को निखारने और अनुभव लेने का फैसला किया।

बॉलीवुड में भी आजमा चुकी हैं किस्मत

अविका ने बॉलीवुड में विक्रम भट्ट की फिल्म ‘1920: हॉरर ऑफ द हर्ट’ से डेब्यू किया। हाल ही में वे वर्धन पुरी के साथ ‘ब्लडी इश्क’ में भी नजर आई थीं, जो 26 जुलाई को रिलीज हुई थी।

सिर्फ एक्ट्रेस नहीं, निर्देशक और प्रोड्यूसर भी

अविका सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, पर्दे के पीछे भी काफी एक्टिव रही हैं। उन्होंने एडिटिंग और डायरेक्शन सीखा है और अब तक तीन फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया है। उन्होंने एक पॉडकास्ट में बताया था कि वे बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में ओरिजिनल स्क्रीनप्ले के लिए नॉमिनेट होने वाली सबसे कम उम्र की एक्ट्रेस रही हैं।

उनकी एक शॉर्ट फिल्म, जिसे उन्होंने ‘ससुराल सिमर का’ के को-एक्टर मनीष रायसिंघन के साथ मिलकर बनाया था, बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में ‘बेस्ट फिल्म’ का खिताब जीत चुकी है। उन्होंने यह भी बताया कि वे कान्स फिल्म फेस्टिवल में दो से तीन बार शिरकत कर चुकी हैं और उनकी फिल्म का पोस्टर तक वहां रिलीज किया जा चुका है।

हिना खान और शिवांगी जोशी से आगे निकलीं अविका

अविका ने सिर्फ अभिनय में ही नहीं, निर्देशन और लेखन में भी जो पहचान बनाई है, वह उन्हें टीवी की दूसरी टॉप अभिनेत्रियों जैसे हिना खान और शिवांगी जोशी से एक कदम आगे रखता है। उनका टैलेंट बहुआयामी है और उन्होंने खुद को हर स्तर पर साबित किया है।

नेटवर्थ और निजी ज़िंदगी

अविका गौर आज करोड़ों की मालकिन हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी नेटवर्थ लगभग 30 से 35 करोड़ रुपये के बीच है, हालांकि इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है। हाल ही में उन्होंने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चांदवानी से सगाई की है और दोनों जल्द ही रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में नजर आने वाले हैं।

कम उम्र में इतनी सफलता और विविध क्षेत्रों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराना आसान नहीं होता, लेकिन अविका गौर ने ये कर दिखाया है — और वह भी बड़ी खूबसूरती के साथ।