Aankhon Ki Gustaakhiyan poster release: ‘12वीं फेल’ जैसी दमदार फिल्म में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके विक्रांत मैसी अब एक नई फिल्म के साथ दर्शकों से रूबरू होने को तैयार हैं। इस बार उनके साथ नज़र आएंगी बॉलीवुड की नई डेब्यूटांट शनाया कपूर, जो फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ से हिंदी सिनेमा में कदम रख रही हैं। बता दें कि शनाया बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की बेटी हैं। इस फिल्म का पोस्टर बुधवार को जारी किया गया, जिसमें दोनों रोमांटिक पोस में दोनों लीड कलाकार घोड़े वाले एक मेरिगो राउन्ड झूले पर आंखें बंद कर बैठे दिखाई दे रहे हैं।
11 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ का निर्देशन संतोष सिंह कर रहे हैं और यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म होगी। शनाया कपूर, जी स्टुडियोज और विक्रांत मैसी ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “दो दिल, एक प्यार और अनगिनत गुस्ताखियां। फिल्म का टीजर कल यानी गुरुवार (5 जून, 2025) को रिलीज होगा। 11 जुलाई को सिनेमाघरों में इस कहानी को देखा जा सकता है।”
फिल्म का निर्देशन किया है संतोष सिंह ने, जबकि इसकी कहानी मानसी बगला ने लिखी है। प्रोड्यूसर की भूमिका में मानसी बगला, वरुण बगला और Open Window Films जुड़े हुए हैं। म्यूजिक का जिम्मा विशाल मिश्रा ने संभाला है, जो अपने सुरीले और भावुक संगीत के लिए जाने जाते हैं। फिल्म का संगीत Zee Music Company द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।
यह फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और इसे लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है।
फिल्म डेब्यू से पहले शनाया कपूर पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के साथ म्यूजिक वीडियो ‘बाइव’ में नजर आ चुकी हैं। हालांकि इस गाने में उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था और उनकी अभिव्यक्ति क्षमता को लेकर सवाल उठाए गए थे।
इसके अलावा, फिल्म की बाकी कास्टिंग का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है। यह फिल्म रोमांस और इमोशन से भरपूर बताई जा रही है। विक्रांत मैसी के करियर में यह एक और बड़ा रोमांटिक रोल हो सकता है।