Hijab Row: हिजाब विवाद पर बोलीं Twinkle Khanna, ‘हिजाब पुरुषों को आकर्षित होने से रोकता है ये सुनकर तो मेरी हंसी नहीं रुकती’

कुछ धार्मिक नेता जिस तरह से हिजाब को डिफेंस कर रहे हैं उसे सुन कर हंसी रुक नहीं पा रही-ट्विंकल खन्ना

0
340
Twinkle Khanna
Twinkle Khanna ने हिजाब विवाद पर दिया बड़ा बयान

Hijab Row: सोशल मीडिया पर इन दिनों सिर्फ हिजाब विवाद ही चल रहा है। हिजाब विवाद के कारण कर्नाटक में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। हर कोई इस मामले पर अपनी राय दे रहा है। इसी के साथ कई बॉलीवुड सेलेब्स भी हिजाब पहनने पर अपनी राय खुलकर सामने रख रहे हैं। वहीं अब अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) भी देश में चल रहे ‘हिजाब कॉन्ट्रोवर्सी’ (Hijab Controversy) पर एक न्यूज पेपर में वयंगात्मक कॉलम लिख कर अपनी राय जाहिर की है।

Hijab ROW: Twinkle Khanna
Hijab ROW: Twinkle Khanna

Twinkle Khanna ने Hijab ROW पर रखी अपनी राय

एक्ट्रेस ने हिजाब कॉन्ट्रोवर्सी पर अपनी राय रखते हुए लिखा- “महिलाओं को क्या पहनना है या क्या नहीं ये उनपर छोड़ देना चाहिए। लेकिन कुछ धार्मिक नेता जिस तरह से हिजाब को डिफेंस कर रहे हैं उसे सुन कर हंसी रुक नहीं पा रही है। कुछ धर्म गुरू इस बारे में बात कर रहे थे कि कैसे एक हिजाब महिला को सुरक्षित करता है और पुरुषों को आकर्षित होने से रोकता है। इन सभी भईसाहब को कहना चाहूंगी कि बैठ जाओ आप लोग। बजाए कि ऐसे स्टैंड अप होकर मजाक करने के।” ट्विंकल खन्ना का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

https://twitter.com/one_by_two/status/1500317794625208323?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1500317794625208323%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fcdn.embedly.com%2Fwidgets%2Fmedia.html%3Ftype%3Dtext2Fhtmlkey%3Dcb7145f1731b4c328f8e4d2201854ceaschema%3Dtwitterurl%3Dhttps3A%2F%2Ftwitter.com%2Fone_by_two%2Fstatus%2F1500317794625208323image%3Dhttps3A%2F%2Fabs.twimg.com%2Ferrors%2Flogo46x38.png

एक्ट्रेस कंगना रनौत भी रख चुकी हैं अपनी राय

अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भी हिजाब विवाद पर अपनी बात रख चुकी हैं। कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था- ‘अगर हिम्मत है तो अफगानिस्तान में बुर्का न पहन कर दिखाओ। आजाद रहना सीखो न की पिंजरे में कैद होना।’ वहीं इस पोस्ट पर अभिनेत्री शबाना आजमी ने जवाब देते हुए लिखा था- “अगर मैं गलत हूं तो मुझे सही करें। अफगानिस्तान एक धार्मिक राज्य है और जब मैंने आखिरी बार चेक किया था तो भारत एक धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य था”?

बता दें कि कर्नाटक में मुस्लिम छात्राओं के स्कूलों और कॉलेजों में हिजाब पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, जिसके कारण राज्य में पिछले महीने से हिजाब ब्लो विवाद चल रहा है। अब विवाद इतना बढ़ गया है कि राजनीतिक दल भी इसमें शामिल हो गए हैं।

संबंधित खबरें:

Twinkle Khanna ने पति Akshay Kumar को बताया अपना माल, बोलीं- ‘व्हिस्की की तरह उम्र बढ़ रही है’

Hijab Row पर Zaira Wasim बोलीं- हिजाब एक विकल्प नहीं है, बल्कि इस्लाम में एक दायित्व है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here