Goa Election 2022: गोवा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने Amit Palekar को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बताया है। आप के नेता अरविंद केजरीवाल ने उनके नाम की घोषणा की। उनके नाम का ऐलान करते हुए केजरीवाल ने कहा कि अमित पालेकर पेशे से वकील हैं और भंडारी समुदाय से आते हैं। दिल्ली के सीएम ने कहा कि नए चेहरे, गोवा के असली आम आदमी हैं। अब इन भ्रष्ट दलों के “पैसे से सत्ता, सत्ते से पैसे” का चक्र खत्म हो जाएगा।
AAP और TMC से बीजेपी को Goa Election 2022 में फायदा होगा:P Chidambaram
गोवा में चुनाव (Goa Election 2022) के मद्देनजर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री P Chidambaram ने सोमवार को कहा कि मेरा आकलन है कि आम आदमी पार्टी (और तृणमूल कांग्रेस) गोवा में गैर-भाजपा वोट को केवल खंडित करेगा, श्री अरविंद केजरीवाल द्वारा पुष्टि की गई है। गोवा में मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है।
उन्होंने कहा कि जो लोग शासन बदलना चाहते हैं (10 साल के कुशासन के बाद) वे कांग्रेस को वोट देंगे। जो चाहते हैं कि शासन जारी रहे, वे भाजपा को वोट देंगे।गोवा में मतदाता के सामने चुनाव साफ और स्पष्ट है। आप व्यवस्था बदलना चाहते हैं या नहीं?मैं गोवा के मतदाताओं से सत्ता परिवर्तन के लिए वोट करने और कांग्रेस को वोट देने की अपील करता हूं।
Goa Election 2022: केजरीवाल ने कांग्रेस पर बोला था हमला
गोवा में चुनाव (Goa Election 2022) के मद्देनजर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री P Chidambaram द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि सर, रोना बंद कीजिए- “हाय रे, मर गए रे, हमारे वोट काट दिए रे”।
Goa Election 2022: CM Pramod Sawant के दिल्ली दौरे के बाद, जल्द हो सकती है बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी
Goa Election 2022: Shiv Sena नेता Sanjay Raut ने केजरीवाल पर बोला हमला, कहा- दिल्ली में कोरोना बढ़ रहा है और CM गोवा में…
Goa Election 2022: Arvind Kejriwal पहुंचे गोवा, महिलाओं और युवाओं को लेकर की बड़ी घोषणा