West Bengal Board HS 12th Result 2023 (WBCHSE): पश्चिम बंगाल बोर्ड आज बारहवीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) कक्षा 12वीं परीक्षा 2023 के परिणाम आज यानी 24 मई, 2023 को आधिकारिक वेबसाइट wbchse.wb.gov.in और wbresults.nic.in पर रिलीज कर दी है। आपको बता दें कि बोर्ड ने साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों स्ट्रीम के रिजल्ट एक साथ जारी किया है। स्टूडेंट्स पश्चिम बंगाल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। छात्रों को SMS सुविधा के जरिए अपनी मार्कशीट चेक करने का विकल्प भी दिया गया है। ऐसा करने के लिए, छात्रों को WB12 पंजीकरण संख्या को 56070, 5676750 या 56263 पर SMS करना होगा।
वहीं, इस साल पश्चिम बंगाल 12वीं बोर्ड परीक्षा में 8,24,891 छात्र उपस्थित हुए थे। इनमें से कुल 7,37,807 छात्र पास हुए हैं और ओवरऑल पास प्रतिशत 89.25% रहा है।
WBCHSE West Bengal Board HS 12th Result: 99.2% के साथ सुभ्रांशु सरदार ने किया टॉप
पश्चिम बंगाल हायर सेकेंडरी 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 में शुभ्रांशु सरदार ने टॉप किया है। सुभ्रांशु सरदार ने 500 में से 496 यानी 99.2 प्रतिशत अंक हासिल किया है। सुषमा खान और अबू समा 495 अंकों या 99% के साथ दूसरे स्थान पर रहे हैं। चंद्रबिंदू मैती, अनुसुआ साहा, पियाली दास और श्रेया मल्लिक ने 494 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है। श्रीजिता बसाक, नरेंद्रनाथ बनर्जी, प्रेरणा पाल नाम के तीन छात्रों ने 493 या 98.60% अंकों के साथ चौथा स्थान हासिल किया है।
लड़कियों की तुलना में लड़कों का बेहतर प्रदर्शन
आज घोषित West Bengal Board 12th Result 2023 में लड़कों ने लड़कियों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.86 प्रतिशत है जबकि लड़कियों का 87.26 प्रतिशत है।
West Bengal Board HS 12th Result 2023: 7,37,807 स्टूडेंट्स हुए पास
बताते चलें कि इस साल पश्चिम बंगाल 12वीं बोर्ड परीक्षा में 8,24,891 छात्र उपस्थित हुए थे। इनमें से 7,37,807 छात्र पास हुए हैं और ओवरऑल पास प्रतिशत 89.25 रहा है। कुल 52,878 छात्रों (कुल सफल छात्रों का 6.66 प्रतिशत) ने 80 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। कुल 2,73,580 छात्रों (कुल सफल छात्रों का 38.65 प्रतिशत) ने 60 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
संबंधित खबरें...