UPTET Answer Key 2021 आज हो सकती है जारी, ऐसे करें चेक

0
516
UPTET Final Answer Key 2021
UPTET Final Answer Key 2021

UPTET Answer Key 2021: Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test (UPTET Exam 2021) की ‘Provisional Answer Key’ आज यानि 27 जनवरी, 2022 को जारी की जाएगी। ‘Answer Key’ जारी होने के बाद अभ्यर्थी इसे आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि UPTET की परीक्षा 23 जनवरी, 2022 को आयोजित की गई थी, जिसमें लाखों अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया गया था।

UPTET 2021
UPTET 2021 Admit Card

“UPTET Answer Key 2021” कैसे करें डाउनलोड

चरण-1. सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं।
चरण-2. होम पेज पर “UPTET” लिंक पर क्लिक करें।
चरण-3. अब “UPTET Answer Key” लिंक पर क्लिक करें।
चरण-4. उत्तर कुंजी की जांच के लिए जारी लिंक पर क्लिक करें।
चरण-5. इसके बाद Answer Key आपके सामने खुल जाएगी, इसमें उत्तरों को ध्यान से देखें।
चरण-6. अंत में “UPTET Answer Key 2021” को डाउनलोड कर लें और अपने संबंधित पेपर के लिए उत्तरों को आराम से चेक करें।

result
result

अभ्यर्थी दर्ज करा सकेंगे आपत्ति

“UPTET Answer Key 2021 जारी होने के बाद updeled.gov.in के माध्यम से अभ्यर्थी को आपत्ति दर्ज कराने का मौका मिलेगा। यदि किसी अभ्यर्थी को लगता है कि किसी जवाब में कोई बदलाव करने की जरूरत है या वो गलत है तो वे शुल्क का भुगतान करके आपत्ति जता सकते हैं। यदि बोर्ड को दर्ज कराया गया Observation सही लगता है, तो जरूरी बदलावों के साथ “UPTET Final Answer Key” जारी की जाएगी।

22.75 candidates registred Till the last date in UPTET 2018 and today is last day

दो पालियों में आयोजित हुई थी परीक्षा

Examination Regulatory Authority के Secretary Anil Bhushan Chaturvedi ने बताया कि रविवार को आयोजित की गई परीक्षा के सुबह की पाली में प्राथमिक स्तर के लिए 2,532 केंद्रों पर 10,73,302 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे और उच्च प्राथमिक स्तर के लिए दुसरे पाली की परीक्षा में 1,733 केंद्रों पर 7,48,810 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे।

2Q==

यह भी पढ़ें:

UPTET में दूसरे के बदले परीक्षा देने वाले 10 ‘मुन्ना भाई’ गिरफ्तार, लेते थे मोटी रकम

UPTET Exam: 21 लाख से अधिक छात्र एग्जाम में आज हो रहे हैं शामिल, 75 जिलों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी है परीक्षा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here