UPSC 2021: Engineering Services के लिए जारी किया गया Detailed Application Form, जानें पूरी प्रक्रिया

0
473
UPSC CSE Result 2021
UPSC CSE Result 2021

UPSC Engineering Services Mains Exam परीक्षा 2021 का Online Detailed Application Form जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार Mains Exam में पास हो चुके हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर Detailed Application Form (DAF) भर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 जनवरी है।

UPSC
UPSC

UPSC Engineering Services की कुल Vacancy

Engineering Services में कुल 226 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। इस परीक्षा के माध्यम से Mechanical Engineer, Electrical Engineer, Telecommunication Engineering, Civil Engineering और Electronics जैसी श्रेणियों के पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। DAF जमा करने की आखिरी तारीख के बाद, आयोग उम्मीदवारों के Interview की तारीख तय करेगा। UPSC से जुड़े सभी Latest Updates के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

Engineering Services की Application Fee और Eligibility

UPSC Engineering Services में DAF के लिए किसी तरह की Application Fee नहीं देनी होगी।Engineering Services का जारी किया गया फॉर्म केवल वो उम्मीदवार भर सकते हैं जो Engineering Services Prelims Written और Mains Exam पास कर चुका हो।

BSSC Exam With Book

जानिए कैसे भरें Engineering Services Exam का Form

स्टेप 1

  • चरण-1: सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।
  • चरण-2: Home Page पर DAF के लिंक पर क्लिक करें।
  • चरण-3: अब “Engineering Services (Main) Examination, 2021” DAF link’ पर क्लिक करें।
  • चरण-4: अब अपना Login ID, Password, Captcha Code भरें और उम्मीदवारों के सामने DAF Form खुलेगा उसे भरना होगा, इसके बाद जमा करना होगा।
  • चरण-5: Registration Module पर, Name, Roll number और DOB भरें।
  • चरण-6: अपनी Email ID भरें और Captcha Code भर कर “Submit” पर क्लिक करें।
  • चरण-7: Submit पर क्लिक करने के बाद, आपके स्क्रीन पर एक Message आएगा, जिसमें आपका Name और E-mail ID के साथ आपके Registration की पुष्टि की गई होगी। विभाग की तरफ से जारी किया गया Password आपके E-mail पर भेजा जाएगा। अपना Password नोट कर लें।

स्टेप-2

  • चरण-1: एक बार फिर वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं और Login Module में अपने Roll Number के साथ Login करें और विभाग की तरफ से जारी किया गया Password भरें।
  • चरण-2: Online DAF में Personal, Educational, Parental, Professional Details देकर Last Submission करना होगा।
  • चरण-3: अब उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरने के बाद सभी Documents की Scan Copy Upload करनी होगी।
  • चरण-4: अंत में अपना फॉर्म जमा करें और भविष्य के लिए Download कर के उसका Printout निकलवा लें।

Engineering Services Instruction

Engineering Services DAF Notification

UPSC Official Website

Engineering Services DAF Application Form

यह भी पढ़ें:

India Post में निकली भर्ती, 3 जनवरी है आखिरी तारीख, जानें डिटेल

BPSC 2021: बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी की मोटरयान निरीक्षक पद की परीक्षा की नई तारीख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here