UPSC 2021: UPSC ने जारी की कई पदों पर भर्तियां, जानें डिटेल्स

0
404
UPSC NDA 2 Exam 2022
UPSC NDA 2 Exam 2022

UPSC 2021: Union Public Service Commission (UPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कई पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं। इसमें Assistant Editor, Assistant Professor, Economic Officer, Administrative Officer, Mechanical Marine Engineer, Lecturer, Scientist, Chemist, Junior Mining, Research Officer और Assistant Officer के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार 27 जनवरी 2022 तक UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें कुल 78 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। 

UPSC

UPSC Eligibility Criteria

Educational Qualification

UPSC 2021: Assistant Editor के पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Degree और किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से Librarianship Degree या Diploma होना चाहिए।
Assistant Director के पद के लिए उम्मीदवार के पास Institute Of Chartered Accounts Of India या Institute Of Cost Accounts Of India के सदस्य के रूप में Registered होना चाहिए।

अन्य के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Age Limit

UPSC 2021: इन पदों परआवेदन करने के लिए अलग-अलग आयु सीमा है। इसके लिए उम्मीदवार नीचे दिए लिंक को चेक कर सकते हैं।

Application Fees

UPSC 2021: इन पदों पर आवेदन करने के अनारक्षित श्रेणी और OBC श्रेणी के उम्मीदवारों को 25 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं SC/ ST/ PwBD और Female उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी गई है।

UPSC declared results of Civil Services Examination-2013, Karnataka's Nandini got top

विभिन्न पदों पर निकली भर्तियां

PostsSeats
Assistant Editor 1
Assistant Director 16
Economic Officer 4
Administrative Officer 1
Mechanical Marine Engineer1
Lecturer 4
Scientist 2
Chemist 5
Junior Mining 36
Research Officer 1
Assistant Professor7

भर्तियों से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए आवेदक नीचे दिए Vacancy Notification पर क्लिक करें।

UPSC Vacancy Notification

UPSC Official Website

यह भी पढ़ें:

NEET SS Admit Card 2021: नीट एसएस एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी, 10 जनवरी को आयेजित होगी परीक्षा

UPSC ESE Result: UPSC ने जारी की ESE 2020 की Reserve List

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here