UP: आगामी नए सत्र 2023-24 में उत्तर प्रदेश के निजी स्कूलों में फीस महंगी होने जा रही है।दरअसल स्कूल एसोसिएशन ने 1 अप्रैल 2023 से शुरू होने जा रहे नए सत्र के लिए 11.69 फीसदी फीस बढ़ाने का फैसला लिया है। जानकारी के अनुसार गैर सहायता प्राप्त निजी स्कूल एसोसिएशन की गुरुवार की रात बैठक हुई।इस दौरान तय हुआ कि स्कूल चाहें तो फीस बढ़ाएं या न बढ़ाएं, लेकिन तय पैमाने से अधिक फीस बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। नई फीस की दरें स्कूल अपने स्तर पर तय करेंगे।मालूम हो कि वर्ष 2018-19 में शासन ने 5 फीसदी शुल्क और 5 फीसदी स्कूल खर्च का अनुपात जोड़कर फीस बढ़ोतरी की थी।
UP: सत्र की शुरुआत में भी उठाई थी फीस बढ़ोतरी की मांग
जानकारी के अनुसार वर्तमान सत्र की शुरुआत से पूर्व राज्य सरकार ने आदेश जारी किया था कि स्कूल फीस में बढ़ोतरी नहीं कर सकते।हालांकि उस दौरान स्कूल संगठनों ने कोर्ट का रुख किया था।बाद में सरकार ने फीस न बढ़ाने वाले आदेश को वापिस भी ले लिया था।शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार की ओर से प्राइवेट स्कूलों को शैक्षणिक सत्र 2022-23 से अपने यहां महज 5 फीसदी फीस बढ़ाने की अनुमति दी थी। इसके लिए वर्ष 2019-20 को आधार वर्ष माना गया था। इस बाबत सभी विद्यालय निरीक्षकों को भी पत्र भेजा गया था।
संबंधित खबरें