UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं जल्द ही शुरू होने वाली हैं। जारी की गयी डेटशीट के अनुसार 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च से 11 अप्रैल तक चलेंगी। वहीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च से 20 अप्रैल तक जारी रहेंगी। इस साल केंद्रीय कारागार में सजा काट रहे कई बंदी भी बोर्ड परीक्षाएं देंगे।

UP Board Exam 2022: केंद्रीय कारागार में सजा काट रहे आधा दर्जन बंदी भी देंगे परीक्षा
Uttar Pradesh Madhyamik Shikha Parishad (UPMSP) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होने वाली हैं। लेकिन इस साल पिछले साल के मुकाबले काफी कम छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं, इस साल केंद्रीय कारागार में सजा काट रहे लगभग आधा दर्जन बंदी भी बोर्ड परीक्षाएं देंगे। बताया जा रहा है कि इन बंदियों के लिए जेल में ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों और वॉइस रिकार्डर से निगरानी रखने की सुविधा रखी गई है ताकि चीटिंग को रोका जा सके।

UP Board Exam 2022: सुरक्षा नियम हुए सख्त
जिला विद्यालय निरीक्षक आदर्श त्रिपाठी ने बताया कि नकल रोकने के लिए पांच दल बनाये गए हैं। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरा और वॉइस रिकॉर्डर से निरीक्षण किया जाएगा। इन सबका डायरेक्ट कनेक्शन फतेहगढ़ व लखनऊ में बने कंट्रोल रूम से किया गया है। इस बार कक्ष निरीक्षण की ड्यूटी लगाने की जिम्मेदारी भी बोर्ड मुख्यालय इलाहाबाद को दी गई है। एक लंबे समय के बाद ऑफलाइन परीक्षा कराएं जाने के कारण इस साल परीक्षा के दौरान सुरक्षा नियम भी काफी सख्त कर दिए गए हैं।

UP Board Exam 2022: राज्य में 8,000 से अधिक परीक्षा केन्द्र
इस साल, UP Board की कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 51 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। इसमें कक्षा 10वीं के लिए लगभग 27 लाख से अधिक छात्र और कक्षा 12वीं के लिए 23 लाख से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। यूपी बोर्ड ने केन्द्रीय कारागर समेत कुल 8,373 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। परीक्षा का आयोजन सभी कोरोना गाइडलाइन्स के साथ किया जाएगा।
विस्तृत चुनाव परिणाम के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।
संबंधित खबरें:
- UP Board Exam 2022: जारी की गई बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट, जानें कब आयोजित होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं
- CISCE Board Exam: ISCE कक्षा 10वीं और ISC कक्षा 12वीं की Date Sheet जारी, यहां देखें परीक्षा का नया Schedule