UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड परीक्षा आज यानी 24 माार्च से शुरू हो चुकी है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के नियम पहले से कई गुना ज्यादा कड़े कर दिए गए हैं। राज्य में कुल 8,000 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं जिसमें लाखों छात्र परीक्षा देने वाले हैं।

एक लंबे समय बाद ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन होने के कारण सख्ती ज्यादा कड़ी कर दी गई है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरा और वॉइस रिकॉर्डिंग के जरिए निगरानी रखी जा रही है। परीक्षा का आयोजन सभी कोरोना गाइडलाइन्स के साथ किया जाएगा। जारी की गयी डेटशीट के अनुसार 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च से 11 अप्रैल तक चलेंगी। वहीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च से 20 अप्रैल तक जारी रहेंगी।
UP Board Exam 2022: अमेठी में बनाए गए हैं 81 परीक्षा केन्द्र
अमेठी के परीक्षा केन्द्रों पर हाई स्कूलों के छात्र बोर्ड परीक्षा देने के लिए पहुंच चुके हैं। इस जिले में हाई स्कूल यानी 12वीं के लगभग 27,230 छात्र परीक्षा देंगे। बोर्ड परीक्षा के लिए अमेठी जिला में कुल 81 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। एंट्री से पहले बच्चों की गेट पर ही चेकिंग की गई है। नकल के बिना परीक्षा कराने के लिए केन्द्र के सभी कक्ष सीसीटीवी कैमरे से लैस हैं। केन्द्र पर सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन भी किया जा रहा है।
UP Board Exam 2022: दो पालियों में आयोजित हो रही परीक्षा
अमरोहा जिला में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 76 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। यहां पहली शिफ्ट में 12वीं के लगभग 27,300 छात्र परीक्षा के लिए पहुंचे हैं और वहीं, दूसरी शिफ्ट में कक्षा 10वीं के लिए लगभग 25,052 छात्र परीक्षा देने आएंगे। इस जिले में लगभग 52,350 छात्रों के लिए परीक्षा के इंतजाम किए गए हैं।
पहली पाली की परीक्षा सुबह 8 बजे से 11.15 तक आयोजित की जा रही है और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 तक आयोजित होगी। यहां भी सभी कक्षों में सीसीटीवी कैमरा और वॉइस रिकॉर्डिंग की व्यवस्था की गई है। जिले की 4 तहसीलों में जोनल मजिस्ट्रेट व 4 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट सहित 76 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।
UP Board Exam 2022: कौशाम्बी में 42,000 छात्रों पर रहेगी निगरानी
यूपी बोर्ड परीक्षा की व्यवस्था सभी केन्द्रों पर सख्त कर दिए गए हैं। कौशाम्बी में कक्षा 12वीं की परीक्षा देने के लिए लगभग 23,360 छात्र पहुंच चुके हैं। कक्षा 12वीं की परीक्षा पहली शिफ्ट में आयोजित की गई है। पूरे जिले में 80 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। यहां कक्षा 12वीं के लगभग 23 हजार और कक्षा 10वीं के लगभग 19 हजार छात्र परीक्षा देंगे। वहीं, यहां पर सुरक्षा व्यवस्था देखने के लिए 3 जोन व 15 सेक्टर में 4 सचल दल नियुक्त किए गए हैं।
संबंधित खबरें:
- UP Board Exam 2022 Update: सभी परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा नियम सख्त, कौशाम्बी जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
- UP Board Exam 2022: जारी की गई बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट, जानें कब आयोजित होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं