TS Inter Result 2022: तेलंगाना बोर्ड की ओर से इंटरमीडिएट फर्स्ट और सेकेंड ईयर के परिक्षा का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार रिजल्ट आज सुबह 11 बजे जारी किया जाएगा। परीक्षा में शामिल सभी छात्र आधिकारिक वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in, results.cgg.gov.in, examresults.ts.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इसके लिए विद्यार्थियों को अपने रोल नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। इंटरमीडिएट फर्स्ट ईयर में कुल 63.32 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं वहीं, सेकेंड ईयर में 67.16 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। रिजल्ट तेलंगाना की शिक्षा मंत्री में सबिता इंद्रा रेड्डी ने जारी किया है।
ऐसे चेक करें TS Inter Result 2022
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
- अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
- यहां अपना रोल नंबर और अन्य जानकारियां दर्ज करें।
- आपका रिजल्ट आपके सामने की स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- अंत में रिजल्ट को डाउनलोड करें और आगे के लिए इसका प्रिंट आउट निकलवा लें।

TS Inter Result 2022: बोर्ड द्वारा तेलंगाना कक्षा 12वीं की परीक्षा 6 मई से 24 मई, 2022 तक सुबह 9 बजे से 12 बजे के बीच आयोजित की गई थी। वहीं, 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा 23 मार्च से 8 अप्रैल, 2022 तक चली थी। परीक्षा में पास होने के लिए विद्यार्थियों को 35 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल तेलंगाना इंटर एग्जाम में लगभग 9 लाख छात्र उपस्थित हुए थे।
संबंधित खबरें:
Assam 12th Board Result 2022: असम बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें रिजल्ट
CLAT Result 2022: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2022 के नतीजे जारी, इन स्टेप्स के ज़रिए चेक करें रिजल्ट