TNPSC Recruitment 2022: तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) ने संयुक्त सिविल सेवा भर्ती परीक्षा (ग्रुप- 4) के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार TNPSC की आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in पर जाकर 28 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया द्वारा तमिलनाडु सरकार के विभिन्न विभागों और सेवाओं में कुल 7,301 रिक्त पदों को भरा जाएगा।
TNPSC Recruitment 2022: Eligibility Criteria
जारी किए गए रिक्त पदों पर आवदेन करने के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं दी गई हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने 10वीं या 12वीं पास की होनी चाहिए। सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी योग्यता के अनुसार रिक्त पद पर आवेदन कर सकते हैं।
TNPSC Recruitment 2022: Age Limit
ग्राम प्रशासनिक अधिकारी पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए और अन्य सभी पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।
TNPSC Recruitment 2022: Application Fees
इन रिक्त पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को निर्धारित किए गए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके लिए उम्मीदवारों को 150 रुपये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुल्क और 100 रुपये प्रारंभिक परीक्षा शुल्क देना होगा। इसमें भी आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को छूट दी गई है।
TNPSC Recruitment 2022 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले उम्मीदवार TNPSC की आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर भर्ती प्रक्रिया से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद Registration/ Login ID और Password दर्ज करने या नई आइडी बनाने के लिए ‘New User’ पर क्लिक करें।
- दोबारा होम पेज पर जाएं और ‘Online Registration’ पर क्लिक करें।
- अब अपने Login Credentials के द्वारा Login करें।
- इसके बाद आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज करें।
- यहां मांगे जा रहे सभी जरूरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी भी अपलोड करें।
- इसके बाद अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- एक बार अपने फॉर्म की जांच कर लें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
- अंत में अपने फॉर्म को डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकलवा लें।
संबंधित खबरें:
BLW Apprentice Recruitment: 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए निकली भर्तियां, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी