TBSE Board Result 2022: त्रिपुरा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tbse.tripura.gov.in या tripuraresults.nic.in पर जाकर अपने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट देख सकते हैं। कक्षा 10वीं में 86.18 और कक्षा 12वीं में 94.46 फीसदी छात्र पास हुए हैं।
बता दें, इस साल त्रिपुरा में 10वीं की परीक्षा 18 अप्रैल से 6 मई तक आयोजित की गई थी, जिसमें 43,294 विद्यार्थी शामिल हुए थे। वहीं, 12वीं की परीक्षा 2 मई से 1 जून के बीच हुई थी, इसमें लगभग 28,931 छात्र शामिल हुए थे।
ऐसे चेक करें TBSE Board Result 2022
- सबसे पहले TBSE की आधिकारिक वेबसाइसट्स tripuraresults.nic.in या tbse.tripura.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर ‘TBSE 10th, 12th result 2022’ लिंक पर क्लिक करें।
- अब मांगी जा रही जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करें।
- यहां आपको अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने की स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- अंत में इसे चेक कर के डाउनलोड करें और आगे के लिए इसका प्रिंटआउट निकलवा लें।

SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं TBSE Board Result 2022
रिजल्ट जारी होने के बाद कई बार साइट क्रैश हो जाती है या फिर इंटरनेट स्लो हो जाता है। ऐसे में विद्यार्थी SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले अपने इनबॉक्स में जाएं। इसके लिए छात्रों को TBSE 10 Registration Number/ Roll Number टाइप करना होगा और इसे 7738299899 नंबर पर भेजना होगा। उसके बाद एसएमएस अलर्ट के रूप में रिजल्ट आपके मोबाइल फोन पर आ जाएगा। इसी तरह 12वीं के नतीजे भी एसएमएस के जरिए चेक किए जा सकते हैं।
संबंधित खबरें:
BSE Odisha 10th Result: ओडिशा बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक