South Eastern Railway Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। Indian Railway ने कई पदों पर उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार Indian Railway की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 2 फरवरी, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। रेलवे में यह भर्ती Railway Sports Quota के तहत की जा रही है। South Eastern Railway द्वारा स्पोर्ट्स कोटा के तहत होने वाली इस भर्ती में 21 रिक्त पदों को भरा जाएगा।
South Eastern Railway Recruitment Eligibility Criteria
Educational Qualification
South Eastern Railway की यह भर्ती Sports Quota के तहत की जा रही है इसलिए State, National या International Level की प्रतियोगिता में भाग लेने वाले उम्मीदवार ही इसमें आवेदन कर सकते हैं।
Age Limit
अभ्यर्थियों की उम्र का निर्धारण 1 जनवरी, 2022 के आधार पर किया जाएगा। अभ्यर्थी की आयु 1 जनवरी, 2022 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए।
South Eastern Railway Recruitment 2022 Application Fees
इन पदों पर आवेदन करने के लिए UR/OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा और SC/ST/PwD वर्ग के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 250 रुपये है।
इन राज्यों में अंतिम तारीख में मिली छूट
पूर्वोत्तर राज्यों, Sikkim, Jammu & Kashmir, Lahol & Spiti और Himachal Pradesh, Andaman-Nicobar और Lakshdweep के निवासियों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 फरवरी, 2022 है।
South Eastern Railway Recruitment में ऐसे करें आवेदन
चरण-1 सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in पर जाएं।
चरण-2 होम पेज पर “Sports Quota Recruitment” लिंक पर क्लिक करें।
चरण-3 अब मांगी जा रही सभी जरूरी जानकारियों भरें और Documents Upload करें।
चरण-4 अब “Submit” पर क्लिक करें।
चरण-5 अंत में अपना Application Form डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए Print Out निकलवा लें।
यह भी पढ़ें:
Railway Recruitment 2022: NorthEast Railway में निकली कई वैकेंसी, 10वीं पास करें आवेदन
Central Railway Recruitment 2022: रेलवे में निकली भर्तियां, Interview से होगा चयन