SBI Clerk 2022: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने SBI Clerk के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस आवेदन के जरिए एसबीआई क्लर्क के पांच हजार से ज्यादा पदों को भरा जाएगा।आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार एसबीआई क्लर्क के कुल 5,486 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इस बात का ध्यान रहें कि आप 27 सितंबर, 2022 तक आवेदन कर सकेंगे।
SBI Clerk 2022: आवेदन शुल्क
एसबीआई क्लर्क 2022 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को वर्ग के अनुसार निर्धारित किए गए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
SBI Clerk 2022 में ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
- होमपेज पर “Career” पेज पर, “SBI Clerk 2022” के लिंक पर क्लिक करें।
- अब “New Registration” पर क्लिक करें।
- इसके बाद मांगी जा रही सभी जानकारियां दर्ज करें।
- अब मांगे जा रहे साइज में फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करें।
- एसबीआई क्लर्क 2022 आवेदन फॉर्म को चेक करें और इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- अंत में आवेदन शुल्क जमा करने की रसीद और फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें।
संबंधित खबरें:
NEET UG 2022 Result: नीट रिजल्ट पर आया नया अपडेट, जानें कब और कहां चेक कर पाएंगे परिणाम?
IBPS Clerk 2022 Prelims: यहां जानें आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा डेट, टाइम और पैटर्न