RPS Paper Leak Case: लग्जरी लाइफस्टाइल का शौकीन है मास्टरमाइंड, फेसबुक पर 1.5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स

उदयपुर के पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मास्टरमाइंड ने छात्रा कागज उपलब्ध कराने के लिए 10 लाख रुपये लिए थे। एसपी ने कहा कि मामले में और गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है।

0
140
RPS Paper Leak Case
RPS Paper Leak Case

RPS Paper Leak Case: राजस्थान के उदयपुर जिले में शनिवार को दूसरी कक्षा शिक्षक भर्ती परीक्षा शुरू होने से कुछ घंटे पहले पेपर लीक होने के मामले में 44 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली शिक्षक भर्ती के लिए होने वाली सामान्य ज्ञान परीक्षा अब रद्द कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में पेपर लीक का मास्टरमाइंड जोधपुर निवासी सुरेश ढाका है। बता दें कि सोशल मीडिया पर आरोपी सुरेश ढाका के लाखों फैन हैं। विपक्षी दल बीजेपी ने इस मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए पेपर लीक करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

सुरेश ढाका की तलाश में पुलिस

पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी ढाका के फेसबुक पर करीब 15 लाख फॉलोअर्स हैं। वहीं उसके कई सोशल मीडिया अकाउंट ब्लू टिक वेरिफाइड भी है। बताया गया है कि इस पूरे प्रकरण में 4 मास्टरमाइंड हैं। इस चारों में से दो जीजा-साले हैं। वहीं एक आरोपी पेशे से डॉक्टर है। इनमें से दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक का नाम भजनलाल है और दूसरे का सुरेश बिश्नोई। सुरेश बिश्ननोई के जीजा सुरेश ढाका का भी नाम सामने आया है। मंहगे गाड़ियों का शौक रखने वाला सुरेश ढाका की तलाश पुलिस को अब भी है।

luxury 0
RPS Paper Leak Case

पेपर के लिए लिए थे 10 लाख रुपये

उदयपुर के पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मास्टरमाइंड ने छात्रा कागज उपलब्ध कराने के लिए 10 लाख रुपये लिए थे। एसपी ने कहा कि मामले में और गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है। उदयपुर पुलिस ने पिछले दिनों शिक्षक भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट के रूप में शामिल होने की कोशिश करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मुख्यमंत्री गहलोत ने शनिवार को कहा कि प्रदेश में शिक्षक भर्ती के लिए होने वाली सामान्य ज्ञान परीक्षा को ऐहतियात के तौर पर रद्द कर दिया गया है ताकि युवाओं के साथ अन्याय न हो।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here