RPS Paper Leak Case: राजस्थान के उदयपुर जिले में शनिवार को दूसरी कक्षा शिक्षक भर्ती परीक्षा शुरू होने से कुछ घंटे पहले पेपर लीक होने के मामले में 44 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली शिक्षक भर्ती के लिए होने वाली सामान्य ज्ञान परीक्षा अब रद्द कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में पेपर लीक का मास्टरमाइंड जोधपुर निवासी सुरेश ढाका है। बता दें कि सोशल मीडिया पर आरोपी सुरेश ढाका के लाखों फैन हैं। विपक्षी दल बीजेपी ने इस मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए पेपर लीक करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
सुरेश ढाका की तलाश में पुलिस
पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी ढाका के फेसबुक पर करीब 15 लाख फॉलोअर्स हैं। वहीं उसके कई सोशल मीडिया अकाउंट ब्लू टिक वेरिफाइड भी है। बताया गया है कि इस पूरे प्रकरण में 4 मास्टरमाइंड हैं। इस चारों में से दो जीजा-साले हैं। वहीं एक आरोपी पेशे से डॉक्टर है। इनमें से दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक का नाम भजनलाल है और दूसरे का सुरेश बिश्नोई। सुरेश बिश्ननोई के जीजा सुरेश ढाका का भी नाम सामने आया है। मंहगे गाड़ियों का शौक रखने वाला सुरेश ढाका की तलाश पुलिस को अब भी है।

पेपर के लिए लिए थे 10 लाख रुपये
उदयपुर के पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मास्टरमाइंड ने छात्रा कागज उपलब्ध कराने के लिए 10 लाख रुपये लिए थे। एसपी ने कहा कि मामले में और गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है। उदयपुर पुलिस ने पिछले दिनों शिक्षक भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट के रूप में शामिल होने की कोशिश करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मुख्यमंत्री गहलोत ने शनिवार को कहा कि प्रदेश में शिक्षक भर्ती के लिए होने वाली सामान्य ज्ञान परीक्षा को ऐहतियात के तौर पर रद्द कर दिया गया है ताकि युवाओं के साथ अन्याय न हो।
यह भी पढ़ें:
- RPSC 2nd Grade Teacher Exam Leak: राजस्थान में सेकेंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा लीक होने पर रद्द, बस में कई उम्मीदवारों के पास मिला पेपर
- CBSE Term-II Exam Date Sheet की गई जारी, यहां देखें 10वीं और 12वीं परीक्षा की तारीखें