Rajasthan Board 2022: स्थगित किया गया बोर्ड का Practical Exam, शिक्षा मंत्री ने दी सूचना

0
401
Rajasthan Board
Rajasthan Board Exam 2022

Rajasthan Board 2022: राजस्थान सरकार ने राज्य में 17 जनवरी से होने वाली 12वीं के Practical Exams को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है। इस बात की सूचना राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉ बुलाकी दास कल्ला ने दी।

Z

शिक्षा मंत्री ने दी सूचना

Rajasthan Board 2022: राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने सोशल मीडिया पर संदेश जारी करते हुए कहा कि, ” प्रदेश में 17 जनवरी से शुरू होने जा रही 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाओं को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण राज्य के 25 जिले Red Zone में आ गए हैं। इन परिस्थितियों को देखते हुए तथा विशेषज्ञों की सलाह पर यह निर्णय लिया गया है।”  उन्होंने यह भी कहा कि, “वर्तमान स्थिती में प्रायोगिक परीक्षाओं के आयोजन से अधिक आवश्यक बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाना  है। डॉ कल्ला ने कहा कि फरवरी में परिस्थितियों की उचित समीक्षा उपरांत बच्चों की प्रशिक्षण प्रायोगिक परीक्षाओं के आयोजन के संबंध में निर्णय लिया जाएगा।

3 मार्च से आयोजित होंगी मुख्य परीक्षाएं

Rajasthan Board 2022: राजस्थान 10वीं और 12वीं बोर्ड की मुख्य परीक्षाएं 3 मार्च से शुरू होंगी। शिक्षा मंत्री B.D Kalla ने 10 जनवरी को कहा था कि Secondary Education Board की परीक्षाएं निर्धारित समय पर ही आयोजित की जाएंगी। शिक्षा मंत्री Dr. B.D Kalla ने बताया था कि कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए बोर्ड की परीक्षा आयोजित की जाएगी। राज्य में 6074 Exam Centers बनाए गए हैं जिसमें 20 लाख से अधिक छात्र परीक्षा देंगे। परीक्षाओं के  समय सुरक्षा के मद्देनजर 2,874 Home Guard और लगभग 830 Police की नियुक्ति की जाएगी। सभी केंद्रों पर शारीरिक दूरी को ध्यान में रखते हुए क्षमता से कम परीक्षार्थियों को बिठाया जाएगा तथा मास्क व सैनिटाइजर की पुरी व्यवस्था की जाएगी।

images?q=tbn:ANd9GcRcKwpnsiBULtRQ9sOQToRId4OCqDcCfeuPGw&usqp=CAU

31 जनवरी को होगी Review Meeting

31 जनवरी, 2022 को एक Review Meeting की जाएगी जिसमे स्कूल खोलने और बोर्ड परीक्षा को लेकर फैसले लिए जाएंगे। बताया जा रहा है कि बच्चों के Vaccination के अनुसार आगे का Schedule तय किया जाएगा। यदि तेज़ी से Vaccination किया जाता है तो परीक्षा निर्धारित समय पर ही होगी और साथ ही स्कूल भी खोल दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें:

Rajasthan Board Exam 2022 को लेकर मंत्री ने की बड़ी घोषणा, जानें कब से है एग्जाम

Uttar Pradesh में कोविड-19 के चलते नही बढ़ाई जाएगी फीस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here