PPC 2022: PM Narendra Modi हर साल बोर्ड परीक्षाओं का तनाव कम करने के लिए छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों से बातचीत करते हैं। ठीक उसी तरह, इस साल भी ‘परीक्षा पे चर्चा’ प्रोगाम का आयोजन होने वाला है। इस प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसकी आखिरी तारीख 20 जनवरी, 2022 है। जो भी Students, Teachers या Parents इसमें शामिल होना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लॉगइन कर सकते हैं।
PM Modi ने Registration करने के लिए किया आग्रह
PPC 2022: PM Modi ने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से आग्रह कर उनसे ‘परीक्षा पे चर्चा 2022’ के लिए रजिस्ट्रेशन करने को कहा है। उन्होंने इस मैसेज के लिए ट्वीट भी किया है। अपने ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा, “परीक्षाएं नजदीक आ रही हैं और इसी तरह ‘परीक्षा पे चर्चा 2022’।
आइए तनाव मुक्त परीक्षाओं की बात करें और एक बार फिर हमारे बहादुर #ExamWarriors, उनके माता-पिता और शिक्षकों का समर्थन करें। मैं आप सभी से इस वर्ष के #PPC2022 के लिए पंजीकरण करने का आग्रह करता हूं। परीक्षाएं निकट हैं और इसलिए ‘परीक्षा पे चर्चा 2022’ है। आइए तनाव मुक्त परीक्षाओं की बात करें और एक बार फिर हमारे बहादुर #ExamWarriors, उनके माता-पिता और शिक्षकों का समर्थन करें। मैं आप सभी से इस वर्ष के #PPC2022 के लिए पंजीकरण करने का आग्रह करता हूं।“
शिक्षा मंत्रालय ने जारी कर दिया है PPC 2022 का रजिस्ट्रेशन लिंक
PPC 2022: वहीं शिक्षा मंत्रालय ने इस प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाले छात्र, शिक्षक एवं अभिभावकों के लिए MYGOV की आधिकारिक वेबसाइट mygov.in पर ‘परीक्षा पे चर्चा 2022’ रजिस्ट्रेशन करने की सुविधा जारी कर दी है।
इसमें प्रतियोगिता के आधार पर 2050 छात्र, शिक्षक एवं अभिभावकों का चयन किया जाएगा। जिसमें 9वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्र हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी से पहले Education Minister Dharmendra Pradhan ने भी हाल ही में छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को इस वर्ष आयोजित होने वाली ‘परीक्षा पे चर्चा’ के 5th Session में हिस्सा लेने को कहा था।
कब आयोजित होगी ‘परीक्षा पे चर्चा 2022’
PPC 2022: पिछले साल ‘परीक्षा पे चर्चा’ 7 अप्रैल, 2021 का आयोजन किया गया था लेकिन इस बार ‘परीक्षा पे चर्चा 2022’ की तारीख और समय की घोषणा अभी नहीं की गई है। पीएम मोदी ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के द्वारा देश के छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों से बोर्ड परीक्षा को लेकर चर्चा करते हैं। साल 2022 की 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षा से पहले इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:
NEET PG 2022 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, यहां पढ़ें सभी अपडेट्स
National Startup Day: 16 जनवरी को मनाया जाएगा Startup Day, PM Modi ने किया ऐलान