Pariksha Pe Charcha: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 1 अप्रैल को “Pariksha Pe Charcha 2022” के दौरान छात्रों और उनके अभिभावकों से बात करेंगे। उसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक कार्यक्रम करने का फैसला किया है। यह कार्यक्रम दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित होने वाला है। इस कार्यक्रम को लेकर सभी स्कूल और छात्र भी तैयारी कर रहे हैं। वहीं, दिल्ली के एक स्कूल की प्रिंसिपल ने भी इसकी सराहना करते हुए महामारी के कारण छात्रों के बीच उत्पन्न होने वाली परेशानियों के बीच इसे एक अच्छी पहल बताया है।
Pariksha Pe Charcha: “छात्रों के मनोबल को बढ़ाने वाला कार्यक्रम”
Pariksha Pe Charcha: इस कार्यक्रम को लेकर केन्द्रीय विद्यालय, AGCR Colony की प्रिंसिपल प्राची दीक्षित ने इस कार्यक्रम के बारे में कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाने वाला परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम छात्रों के हित में अत्यंत प्रभावी है। वर्तमान कोविड-19 की विषम परिस्थितियों को देखते हुए यह कार्यक्रम हमारे छात्रों के मनोबल को बढ़ाने वाला है।
इस कार्यक्रम की सबसे अच्छी बात यह है कि प्रधानमंत्री अपने सरल अंदाज से गंभीर बातों को छात्रों के सामने रखते हैं, जिससे छात्रों का परीक्षा से संबंधित तनाव भी काफी कम हो जाता है। आश्चर्य की बात तो यह है कि प्रधानमंत्री से बात करते समय छात्र-छात्राओं के चेहरे पर जो चमक आती है वह बिल्कुल उसी तरह की होती है जैसे परिवार के बच्चे अपने घर के मुखिया से बातें करते हुए महसूस करते हैं।
Pariksha Pe Charcha: छात्रों को मिलती है देश के प्रति अच्छा नागरिक बनने की सीख
Pariksha Pe Charcha: इसी विद्यालय के कक्षा 12वीं के छात्र वरुण शर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम की वजह से न केवल परीक्षाओं के दौरान छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ता है बल्कि उन्हें भविष्य के लिए एक जिम्मेदार नागरिक बनाने की पृष्ठभूमि मिलती है। इस कार्यक्रम के दौरान ऐसी बातें बताई जाती हैं जिससे उन्हें देश के जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा मिलती है।
वहीं, 12वीं की दूसरी छात्रा कनिष्क प्रियदर्शी का कहना है कि प्रधानमंत्री अपने व्यक्तिगत अनुभवों के साथ वैश्विक परिदृश्य में आज की घटनाओं से भी हमें अवगत कराते हैं। इसके माध्यम से हमें न सिर्फ अपनी परीक्षाओं बल्कि देश दुनिया से भी जुड़ने की प्रेरणा मिलती है।
निश्चित तौर पर “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम न सिर्फ छात्र-छात्राओं बल्कि अभिभावकों एवं शिक्षकों के लिए भी उपयोगी कार्यक्रम है।
संबंधित खबरें:
‘Pariksha Pe Charcha’ के 5वें संस्करण का आयोजन 1 अप्रैल को, PM Modi छात्रों से करेंगे संवाद
National Startup Day: 16 जनवरी को मनाया जाएगा Startup Day, PM Modi ने किया ऐलान