NHM Recruitment 2022: Madhya Prdesh में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छा मौका है। National Health Mission (NHM), Madhya Pradesh द्वारा शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम में कुल 91 पदों पर भर्ती के लिए दो अलग-अलग Notification जारी किए गए हैं। MP NHM द्वारा जारी भर्ती अधिसूचना के अनुसार Assistant Program Manager, Public Health Manager, Community Process Advisor, MIS Data Assistant और Physiotherapist के कुल 91 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 31 मार्च, 2022 तक आवेदन जमा कर सकते हैं।
NHM Recruitment 2022 Eligibility Criteria
NHM Recruitment 2022 Educational Qualification & Age Limit
- Assistant Program Manager– इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार Social Work/ Social Science/ Public Health में P.G या किसी अन्य विषय में PG के साथ 3 साल का Experience होना चाहिए। इस पद के लिए उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी, 2022 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।
- Public Health Manager– उम्मीदवार ने किसी भी विषय में Graduation और Computer में Degree/ Diploma किया हो, साथ ही उम्मीदवार को 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। उस पद के लिए 1 जनवरी, 2022 को उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।
- Community Process Advisor- इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार Social Work/ Social Science/ Public Health में P.G/MBA या किसी अन्य विषय में PG के साथ 4 साल का Experience होना चाहिए। इस पद के लिए उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी, 2022 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।
- MIS Data Assistant- उम्मीदवार ने Computer Science या PG In IT या किसी भी विषय में Graduation के साथ PGDCA या Computer Science/ IT में Diploma हासिल किया हो। इस पद के लिए उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी, 2022 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।
- Physiotherapist– Physio Therapy या Occupational Therapy में Graduation Degree और 2 साल का अनुभव होना चाहिए। इस पद के लिए उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी, 2022 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।
NHM Recruitment 2022 में कैसे करें आवेदन?
- चरण-1 सबसे पहले उम्मीदवार वेबसाइट sams.co.in पर जाएं।
- चरण-2 वहां पर उपलब्ध किए गए Application Form को ध्यानपूर्वक भरें।
- चरण-3 अब मांगे जा रहे सभी दस्तावेजों को अपलोड करें।
- चरम-4 सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना Application Form जमा कर दें और भविष्य के लिए उसका Print Out निकलवा कर रख लें।
- आवेदन देने की प्रक्रिया 20 जनवरी, 2022 से शुरू होगी और इसकी अंतिम तारीख 20 फरवरी, 2022 हैं। MP NHM Recruitment 2022 का आवेदन किसी भी अन्य माध्यम से स्वीकर नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:
ICSI Result 2021 आज होगा जारी, icsi.edu पर करें चेक
Indian Coast Guard Recruitment के तहत निकली 96 भर्तियां, 10वीं पास करें आवेदन